बिहार विधानसभा चुनाव 2025: 'जंगलराज, गुंडाराज और अपहरण RJD की पहचान', BJP नेता जेपी नड्डा का विपक्ष पर तीखा प्रहार

- बिहार में होने है विधानसभा चुनाव
 - सियासी दलों के बीच जुबानी हमले तेज
 - बीजेपी नेता जेपी नड्डा ने विपक्ष पर साधा निशाना
 
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सियासी दल एक दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं। इस कड़ी में मंगलवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे।पी। नड्डा भोजपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष को आड़े हाथों लिया। इसके साथ ही जेपी नड्डा ने नीतीश कुमार के सुशासन सरकार की जमकर तारीफ की। बीजेपी नेता ने कहा कि जंगलराज, गुंडाराज और अपहरण आरजेडी की पहचान है, जबकि आज का बिहार विकास की पटरी पर दौड़ रहा है।
भोजपुर में जेपी नड्डा ने विपक्ष पर साधा निशाना
जेपी नड्डा ने आगे कहा, "20 साल पहले बिहार अंधकार में डूबा हुआ था, तब बिजली नहीं थी, कानून व्यवस्था बदहाल थी, लेकिन आज नीतीश कुमार जी की मेहनत से राज्य विकास की नई पहचान बना रहा है। यह बिहार का स्वर्णिम काल है और उज्ज्वल भविष्य की शुरुआत है।"
इस दौरान सभा में मौजूद लोगों से बीजेपी नेता ने अपील की कि इस चुनाव को विकास और स्थिरता का चुनाव समझें। उन्होंने कहा, "आज बिहार के विकास की गाड़ी पटरी पर आ चुकी है और अब तेजी से आगे बढ़ रही है। इसे रोकना नहीं और मजबूती देनी है। हमने बिहार की यात्रा लालटेन से लेकर LED तक की है और आज यह LED का युग है।"
यह भी पढ़े -आईएएनएस-मैटराइज सर्वे  बिहार चुनाव पर पीएम मोदी की लोकप्रियता का असर तय, 63 प्रतिशत लोगों की मुहर
केंद्र सरकार की जमकर की सराहना
बीजेपी अध्यक्ष ने आगे कहा, "आज से 20 साल पहले लोग अपने मोबाइल फोन चार्ज करवाने के लिए जनरेटर वालों के पास जाते थे और 10 रुपये देते थे, क्योंकि घरों में बिजली नहीं थी, लेकिन अब गांव-गांव में 23 से 24 घंटे बिजली रहती है।" उन्होंने यह भी जोड़ा कि आज बिहार के गांवों में यूट्यूबर तैयार हो रहे हैं, क्योंकि मोदी सरकार ने 5,000 से अधिक पंचायतों को इंटरनेट से जोड़ दिया है।"
वहीं, जेपी नड्डा ने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि महिला रोजगार योजना के तहत बिहार की महिलाओं को 10 हजार रुपये की सहायता राशि दी गई है।" उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार बनने के बाद बिहार की महिलाओं के खातों में 2 लाख रुपये भेजे जाएंगे, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें और स्वरोजगार से जुड़ सकें।
नड्डा ने कहा कि आरजेडी की सरकार में बिहार भय, भ्रष्टाचार और अपहरण के लिए जाना जाता था। आज की सरकार विकास, सुशासन और स्थिरता की प्रतीक है। उन्होंने कहा कि विपक्ष सिर्फ जाति और परिवारवाद की राजनीति करता है, जबकि भाजपा जनसेवा और विकास की राजनीति में विश्वास रखती है।
Created On :   4 Nov 2025 4:12 PM IST












