बिहार विधानसभा चुनाव 2025: वारिसनगर में जेडीयू और एलजेपी के एक साथ चुनाव लड़ने से एनडीए की स्थिति मजबूत

डिजिटल डेस्क, पटना। 243 विधानसभा सीट वाले बिहार में वारिसनगर विधानसभा सीट समस्तीपुर जिले में आती है। 1951 में स्थापित वारिसनगर विधानसभा क्षेत्र में अब तक कुल 17 विधानसभा चुनाव हो चुके हैं। जेडीयू ने 4 बार, एलजेपी और जनता दल ने तीन-तीन बार, जनता पार्टी और संयुक्त समाजवादी पार्टी ने दो-दो बार और सोशलिस्ट पार्टी, कांग्रेस तथा एक निर्दलीय प्रत्याशी ने एक-एक बार जीत दर्ज की है। कांग्रेस, केवल 1972 में एक बार जीत दर्ज की।
वारिसनगर में 19.11 प्रतिशत एससी ,12.50 प्रतिशत मुस्लिम मतदाता है। यहां कुशवाहा, कोरी और कुर्मी वोटर्स चुनाव परिणामों पर अधिक प्रभाव डालते हैं। आरजेडी को यहां लगातार चार बार हार मिल चुकी है।
2000 से क्षेत्रीय दलों का वर्चस्व शुरू हुआ, जब जेडीयू ने पहली बार जीत दर्ज की। इसके बाद एलजेपी ने लगातार तीन चुनावों में सफलता पाई। 2010 से जेडीयू ने फिर वापसी की और लगातार तीन बार जीत दर्ज की। जेडीयू और एलजेपी के एक साथ चुनाव लड़ने से एनडीए की स्थिति मजबूत है।
कृषि यहां की अर्थव्यवस्था का प्रमुख आधार है, इलाके को मौसमी मार झेलनी पड़ती है, सड़क,सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाल स्थिति है। बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के चलते हजारों की तादात में युवा पलायन करते है। यहां की अर्थव्यवस्था मुख्यतः कृषि पर आधारित है, डेयरी उद्योग भी यहां की अर्थव्यवस्था में अहम भूमिका निभाता है।
बिहार में दो चरणों में 6 नवंबर और 11 नवंबर को वोटिंग होगी, नतीजे 14 नवंबर को आएंगे। आज 17 नवंबर को पहले चरण के नामांकन की आखिरी तारीख है। दूसरे चरण के लिए नामांकन की अंतिम तारीख 20 अक्टूबर है।
Created On :   4 Nov 2025 3:51 PM IST












