बिहार विधानसभा चुनाव 2025: 'गोली का जवाब गोले से देंगे', पहलगाम हमले का जिक्र कर अमित शाह की पाकिस्तान को खुली चेतावनी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार में आज (4 नवंबर) प्रचार-प्रसार का शोर थम जाएगा। आखिरी दिन का फायदा उठाते हुए सभी दलों के नेता बिहार की जनता से उनके गठबंधन का समर्थन करने की अपील कर रहे हैं। फिर चाहे वह केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी हों या आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, सब जोरों से प्रचार कर रहे हैं। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अमित शाह दरभंगा पहुंचे और जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने तेजस्वी यादव, लालू यादव, राबड़ी देवी और राहुल गांधी पर जोरदार निशाना साधा। इसके अलावा शाह ने पहलगाम आतंकी हमले का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि अगर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान एक बार फिर ऐसी नापाक हरकत करता है तो भारत बिलकुल छुप नहीं बैठेगा। गोली का जवाब गोले से दिया जाएगा।
यह भी पढ़े -भोजपुरी सुपरस्टार्स में वार-पलटवार! निरहुआ के हमले का RJD उम्मीदवार खेसारी लाल यादव ने दिया जवाब, BJP पर भी साधा निशाना
शाह का बिहार की जनता से सवाल
यह भी पढ़े -परिसीमन से बदला कटोरिया विधानसभा का रूझान, कांग्रेस दबदबे  वाली सीट पर दो बार बीजेपी और एक बार आरजेडी ने जीती
लालू-राबड़ी ने कोई काम नहीं किया
अमित शाह ने कहा कि लालू और राबड़ी ने बिहार के विकास के लिए कोई काम नहीं किया। अब किसी को एम्स के लिए दिल्ली या पटना जाने की जरूरत नहीं होगी; लोगों को दरभंगा एम्स में इलाज मिलेगा।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पुनौरा धाम में 850 करोड़ रुपये की लागत से भव्य सीता माता मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। जैसे ही मंदिर का निर्माण पूरा हो जाएगा, हम अयोध्या और सीतामढ़ी को वंदे भारत ट्रेनों से जोड़ देंगे।
राहुल पर प्रहार
गृह मंत्री ने कहा कि लालू और राबड़ी अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं, और सोनिया गांधी अपने बेटे को प्रधानमंत्री बनाना चाहती हैं। मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि न तो लालू जी का बेटा मुख्यमंत्री बनेगा और न ही सोनिया गांधी का बेटा प्रधानमंत्री। इन लोगों के लिए कोई जगह खाली नहीं है," केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक चुनावी रैली में कहा।
Created On :   4 Nov 2025 1:05 PM IST













