2010 की तुलना में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में लोगों का भरोसा बढ़ा गिरिराज सिंह
पटना, 5 नवंबर (आईएएनएस)। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर हमला बोला है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार समेत देश की जनता आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करिश्मे पर विश्वास करती है।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी या तो अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं या फिर वे राष्ट्र-विरोधी हैं। हमारे सशस्त्र बलों की बहादुरी के खिलाफ और कौन बोलेगा?
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कोई देशद्रोही ही सेना के शौर्य के खिलाफ बोलेगा, या जो विदेशी ताकतों के हाथों में खेल रहा है, वो ऐसा कहेगा। क्या ये चाहते हैं कि बांग्लादेशी और रोहिंग्या को सेना में लिया जाए? अपनी जाति की तो उनको जानकारी नहीं।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि मेरा मानना है कि 2010 की तुलना में एनडीए और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में लोगों का भरोसा बढ़ा है। हम 121 सीटों में से 90 से ज्यादा सीटें जीतेंगे।
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि उनके डीएनए में गुंडागर्दी, अपहरण, हत्या और लूट भरी है। उन पर कौन भरोसा कर सकता है? वे झूठ से भरे हैं। भ्रष्टाचार उनके डीएनए में है। आज लोग सीएम नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा करते हैं, जो वास्तव में गरीबों के लिए काम करते हैं।
गिरिराज सिंह ने कहा कि उन्होंने 15 साल में कुछ नहीं किया, तब भी जब वे नीतीश कुमार के अधीन उपमुख्यमंत्री थे। अगर वे सभी के लिए सुनहरे घर बनाने का वादा भी कर दें तो कोई उन पर विश्वास नहीं करेगा, क्योंकि वे केवल झूठ का कारोबार करते हैं, उनके पास पैसा नहीं है; क्या वे इसे अपने पिता के घर से देंगे?
इससे पहले उन्होंने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "मैं बेगूसराय की जनता से शांति और सद्भाव के लिए एनडीए को वोट देने की अपील करता हूं, ताकि 'जंगलराज' और 'गजवा-ए-हिंद' के एजेंडे की वापसी न हो। शांति और विकास को बढ़ावा मिलता रहे। मैं बुद्धिजीवियों से लेकर गरीबों और मजदूरों तक, सभी से अपील करता हूं कि वोट डालने से एक रात पहले अच्छी तरह सोच-विचार कर लें।"
उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए सरकार लगातार विकास कर रही है। यह बात जनता को भी पता चल गई है, लेकिन विपक्ष के लोग जनता से झूठे वादे करके उनको बहकाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उनको यह नहीं पता कि जनता उनके बहकावे में नहीं आने वाली है। जनता ने पूरा मन बना लिया है कि फिर से एनडीए को ही सत्ता में वापस लाना है, जिससे बिहार विकसित हो सके।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   5 Nov 2025 9:34 PM IST












