बयान पर बवाल: 'पहले ही स्वीकार कर चुके हैं कि कांग्रेस हारने वाली...' BJP चीफ ने राहुल गांधी के बयान पर किया पलटवार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हरिणाया में बीजेपी पर वोट चोरी के आरोप लगाए है। इसके जवाब में बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा ने उनपर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस नेता ऐसे मनगढ़ंत दावे ऐसे वक्त में कर रहे है, जब बिहार में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। और उनको आभास को गया है कि वहां पर महाठबंधन ये चुनाव हार रहा है।
यह भी पढ़े -'मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि अगर अब कर्जमाफी...' किसानों के मुद्दे पर उद्धव ठाकरे ने सीएम फडणवीस पर साधा निशाना
राहुल गांधी का मुद्दा निराधार
बीजेपी प्रमुख ने ये भी आरोप लगाए कि राहुल गांधी के वोट चोरी का मुद्द निराधारा दावा है। वे वहां पर हुई मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) का विरोध कर रहे है, उनका उद्धेश्य केवल देश को बदनाम करना है और युवाओं को भड़काने का है, ताकि देश में अराजकता पैदा हो सके।
नड्डा ने दिया ये संदेश
जेपी नड्डा ने एक वीडिया जारी किया, जिसमें यह संदेश दिया और कहा, "राहुल गांधी पहले ही स्वीकार कर चुके हैं कि कांग्रेस हारने वाली है। बिहार में चुनाव हो रहे हैं और राहुल गांधी दिल्ली में प्रेस वार्ता करके हरियाणा के बारे में बात कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें एहसास हो गया है कि महागठबंधन बिहार (चुनाव) में हारने वाला है।"
यह भी पढ़े -आप में से कई पहली बार वोट डालने जा रहे...' राहुल गांधी ने बिहार में वोटिंग से एक दिन पहले Gen-Z से कही ये बात
राहुल गांधी फर्जी दावों से छिपा रहे हार
बीजेपी चीफ ने यह भी कहा, "इसलिए उन्होंने बहाना ढूंढना शुरू कर दिया है। पहले वह अपनी हार के लिए ईवीएम को जिम्मेदार ठहराते थे। अब जब वह अपने फर्जी दावों को साबित नहीं कर पाए और ईवीएम को सुप्रीम कोर्ट से भी क्लीन चिट मिल गई है तो अब उन्होंने SIR पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं।"
उन्होंने आगे कहा, "एक तरफ राहुल गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस करके वोट चोरी का आरोप लगा रहे हैं और दूसरी तरफ SIR का विरोध कर रहे हैं। राहुल गांधी को खुद नहीं पता कि वो क्या चाहते हैं।" उन्होंने कहा, "उनका एकमात्र उद्देश्य देश को बदनाम करना, युवाओं को भड़काना, अराजकता का माहौल बनाना और देश में अराजकता फैलाना है, लेकिन देश के युवा सच्चाई जानते हैं। वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हैं। वे देश के विकास और प्रगति के साथ हैं।"
Created On :   6 Nov 2025 12:49 AM IST













