Haryana Politics: हरियाणा वाले राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी ने किया पलटवार, कहा- 'राहुल गांधी की टीम इतनी बुद्धिमान नहीं'

हरियाणा वाले राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी ने किया पलटवार, कहा- राहुल गांधी की टीम इतनी बुद्धिमान नहीं
कांग्रेस नेता ने राज्य में मतदान के दौरान धांधली होना लगाया है। इसे लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक ने उनपर निशाना साधा है।

डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सेना बयान के बाद अब हरियाणा विधानसभा चुनाव में वोट प्रक्रिया के मुद्दे के लेकर पलटवार का दौर शुरू हो गया है। कांग्रेस नेता ने राज्य में मतदान के दौरान धांधली होना लगाया है। इसे लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक ने उनपर निशाना साधा है। उन्होंने राहुल गांधी के आरोपों का जवाब देते हुए कहा, "राहुल गांधी और सीरियस, यह अपने आप में एक सवाल है। उनकी राजनीति और रणनीतियां अब ज्यादा प्रभावी नहीं रही हैं।"

बीजेपी प्रवक्ता ने दी ये प्रतिक्रिया

बीजेपी प्रवक्ता ने बताया कि राहुल गांधी की टीम इतनी बुद्धिमान नहीं है कि वह समझ सके कि एक बार की गई रणनीति बार-बार सफल साबित हो। उन्होंने चुनावी आरोपों पर जवाब देते हुए कहा, "राहुल गांधी इतने अकलमंद हैं और उनकी टीम भी इतनी अकलमंद है कि उन्हें यह एहसास नहीं होता कि एक ही चाल बार-बार काम नहीं करती। यह बिहार चुनाव हारने का उनका ऑफिशियल कन्फेशन था।"

अजय आलोक ने राहुल गांधी पर आरोप लगाया और कहा कि वे चुनाव हार जाते है तो उसका ठीकरा हमेशा किसी दूसरे पर फोड़ने का काम करते हैं। अब वह वोट चोरी के मुद्दे में लगे हुए हैं। उनका दिमाग चोरी होग गया है। उन्होंने आगे कहा, "यह 'वोट चोरी' नहीं है, यह 'दिमाग चोरी' है और दिमाग इनको कोई दे नहीं सकता।"

Gen-Z को भड़काने का किया जा रहा प्रयास

बीजेपी प्रवक्ता ने यह भी आरोप लगाए है कि राहुल गांधी Gen-Z को भड़काने का प्रयास कर रहे हैं। इस बार का दिया हुआ उनका बयान युवा वर्ग के लिए एक मजाक बन कर रह हया है। उन्होंने आगे कहा, "राहुल गांधी का उद्देश्य केवल नक्सलियों की गोद में बैठकर अराजकता फैलाना है।"

इसके अलावा अजय आलोक ने उनके हालिया दिए हुए बयानों को लेकर टिप्पणी की। जिसमें उन्होंने कहा कि उनके दल के प्रत्याशी मानकर चल रहे है कि वे बिहार विधानसभा चुनाव हार गए हैं। उन्होंने राहुल गांधी की रणनीतियों को 'पिट चुकी चाल' बताया है। और कहा कि उनकी रणनीतियों में कोई असर नहीं दिखाई दे रहा है।

Created On :   5 Nov 2025 9:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story