Election Commission: राहुल गांधी के आरोपों पर चुनाव आयोग ने जवाब देते हुए राहुल गांधी पर उठाए सवाल, जानें क्या कहा?

राहुल गांधी के आरोपों पर चुनाव आयोग ने जवाब देते हुए राहुल गांधी पर उठाए सवाल, जानें क्या कहा?
  • राहुल गांधी ने H-Files के नाम से की प्रेस कॉन्फ्रेंस
  • राहुल गांधी ने लगाया चुनाव आयोग पर आरोप
  • चुनाव आयोग ने दिया जवाब

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक बार पिर से वोट चोरी को लेकर चुनाव आयोग पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की है, जिसमें उन्होंने हरियाणा विधानसभा चुनाव में हुई चुनाव धांधलियों के बारे में खुलकर बोला है। जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस की तरफ से चुनाव के समय किसी भी तरह की अपील दायर नहीं की गई है। अगर राहुल गांधी को कोई परेशानी थी, तो वो अपनी बात उस समय भी सामने रख सकते हैं।

चुनाव आयोग ने क्या कहा?

चुनाव आयोग ने कहा है कि हरियाणा के बारे में जानें तो, मौजूदा समय में 90 विधानसभा सीटों को लेकर सिर्फ 22 चुनाव याचिकाएं ही उच्च न्यायालय में लंबित हैं। नियमों के अनुसार, अगर कहीं पर भी किसी पार्टी के उम्मीदवार को लगता है कि वोटर लिस्ट या चुनाव में परेशानी हुई है तो उसको लेकर तुरंत ही अपील दर्ज की जा सकती है। कांग्रेस ने एक भी अपील दायर नहीं की है।

धांधली पर भी बोला चुनाव आयोग

नियमों के मुताबिक, किसी उम्मीदवार को चुनावी नतीजों से दिक्कत है तो वो हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटा सकता है। हरियाणा चुनाव के मामले पर हाईकोर्ट में सिर्फ 22 अपीलें ही लंबित हैं। चुनाव आयोग ने इस मामले पर सवाल किया कि कांग्रेस के पोलिंग एजेंट मतदान केंद्रों पर क्या कर रहे थे? अगर किसी मतदाता ने पहले ही वोट डाल दिया था।

फर्जी मतदाताओं को लेकर बोला ईसी

चुनाव आयोग ने फर्जी मतदाताओं पर भी बयान दिया है। उन्होंने कहा कि एक से ज्यादा नामों से बचने के लिए संशोधन के समय कांग्रेस के बीएलए ने किसी भी तरह का दावा या आपत्ति क्यों नहीं जताई? इसके अलावा भी कई सवाल किए हैं।

Created On :   5 Nov 2025 5:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story