'जब सत्ता में रहे, दलित-पिछड़ों को भूल गए', तेजस्वी पर भड़के संजय निषाद

जब सत्ता में रहे, दलित-पिछड़ों को भूल गए, तेजस्वी पर भड़के संजय निषाद
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव के हालिया बयान पर राजनीतिक बयानबाजियां तेज हो गई हैं। उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री संजय निषाद ने बुधवार को तेजस्वी यादव के उस बयान पर तल्ख टिप्पणी की, जिसमें उन्होंने कहा था कि बिहार में महागठबंधन की सरकार आने पर मुस्लिम और दलित समुदाय को भी मौके दिया जाएगा। 

बस्ती, 5 नवंबर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव के हालिया बयान पर राजनीतिक बयानबाजियां तेज हो गई हैं। उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री संजय निषाद ने बुधवार को तेजस्वी यादव के उस बयान पर तल्ख टिप्पणी की, जिसमें उन्होंने कहा था कि बिहार में महागठबंधन की सरकार आने पर मुस्लिम और दलित समुदाय को भी मौके दिया जाएगा।

संजय निषाद ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से खास बातचीत में कहा कि अगर तेजस्वी यादव और उनके परिवार ने सत्ता में रहते हुए पिछड़े वर्गों और दलितों के लिए काम किया होता, तो आज उन्हें लोगों से वोट मांगने की नौबत नहीं आती।

उन्होंने कहा कि जब वह सत्ता में रहे तब दलितों-पिछड़ों की स्थिति क्यों नहीं बदली? अब सत्ता के बाहर रहकर क्या बदल सकते हैं? अब तो सिर्फ अपनी जुबान बदल सकते हैं। 20 साल में बहुत कुछ किया जा सकता है। जापान हमसे 20 साल बाद आजाद हुआ और आज कहां पहुंच गया। इन लोगों की सत्ता 20-20 साल रही, लेकिन जनता के लिए क्या किया?

मंत्री निषाद ने कहा कि तेजस्वी यादव और उनके परिवार की राजनीति हमेशा जातीय समीकरणों पर टिकी रही है, लेकिन जब भी ये लोग सत्ता में आए, तब पिछड़े और दलित वर्गों को नजरअंदाज किया गया। उन्होंने आगे कहा कि अगर पिछड़ों और दलितों के लिए इन लोगों ने काम किया होता तो आज शायद इन लोगों को वोट नहीं मांगनी पड़ती। ये लोग सत्ता में आते हैं तो पिछड़े और दलितों को भूल जाते हैं।

बता दें कि तेजस्वी यादव ने हाल ही में एक बयान में कहा था कि बिहार में अगर महागठबंधन बिहार में सत्ता में आता है, तो राज्य में एक से अधिक उपमुख्यमंत्री बनाए जाएंगे, जिनमें मुस्लिम और दलित समुदाय से भी प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया जाएगा। तेजस्वी यादव के इस बयान के बाद राजनीतिक बहस छिड़ गई है। सत्तारूढ़ दल के नेता इसे चुनावी वादा बता रहे हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   5 Nov 2025 5:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story