बिहार विधानसभा चुनाव 2025: 'पहले मतदान, फिर जलपान!', PM मोदी की वोटर्स से अपील, 121 सीटों पर पहले चरण का मतदान जारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज (6 नवंबर) सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है। मतदान केंद्रों के बाहर वोटर्स की लंबी-लंबी लाइन लगी है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से मतदान करने की अपील की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर कर अपनी बात रखी। तो चलिए जानते हैं पीएम मोदी ने क्या कहा?
यह भी पढ़े -भोजपुरी सुपरस्टार्स में वार-पलटवार! निरहुआ के हमले का RJD उम्मीदवार खेसारी लाल यादव ने दिया जवाब, BJP पर भी साधा निशाना
पीएम ने की वोट डालने की अपील
पीएम मोदी ने कहा बिहार में आज लोकतंत्र के महापर्व का पहला चरण है। विधानसभा चुनाव के इस चरण के सभी मतदाताओं से मेरी अपील है कि वे पूरे उत्साह के साथ मतदान करें। इस अवसर पर, राज्य के उन सभी युवा साथियों को मेरी विशेष बधाई जो पहली बार वोट डालने जा रहे हैं। याद रखिए- पहले मतदान, फिर जलपान!
121 सीटों पर मतदान जारी
राज्य की कुल 121 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी है। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। पहले चरण में 1,314 चुनावी मैदान में आमने-सामने हैं। सभी प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला 3.75 करोड़ मतदाताओं के हाथ में होगा। प्रथम चरण के लिए कुल 45,341 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 36,733 ग्रामीण क्षेत्र में हैं। वहीं, इस चरण में 10.72 लाख नए वोटर्स और 7.38 लाख 18-19 वर्ष के युवा वोर्ट शामिल हैं। पहले चरण की 121 सीटों पर कुल 6.60 करोड़ जनसंख्या है। वहीं, वोटर लिस्ट में 3.75 करोड़ नाम दर्ज हैं। पूरे राज्य में वोटर्स की संख्या 7.24 करोड़ है। यह संख्या विशेष पुनरीक्षण के बाद पहले की तुलना में करीब 60 लाख कम है।
Created On :   6 Nov 2025 8:00 AM IST













