Bihar Assembly Election 2025: बिहार चुनाव को लेकर जेपी नड्डा ने दी प्रतिक्रिया, लोगों के रुझानों को लेकर दी जानकारी, जानें क्या कहा?

- बिहार में विधानसभा चुनाव का पहला चरण जारी
- बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर साधा निशाना
- राहुल गांधी को बताया कंफ्यूज
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिहार चुनाव को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि इस बार जनता का रुझान एनडीए के पक्ष में नजर आ रहा है। जेपी नड्डा ने गुरुवार (6 नवंबर) को न्यूज चैनल से बात करते हुए कांग्रेस सांसद पर तीखा वार किया है। उनहोंने कहा है कि वे मोदी का विरोध करते-करते देश का विरोध करने लगे हैं। उन्होंने विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर भी बयान दिया है।
जेपी नड्डा ने क्या कहा?
जेपी नड्डा ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, वे पीएम मोदी का विरोध करते-करते देश का विरोध भी करने लगे हैं। वे सैनिकों का भी अपमान कर चुके हैैं और खुद कभी भी सांसद में नहीं बैठते हैं, लेकिन एसआईआर को लेकर सवाल जरूर किए हैं। राहुल गांधी कहीं 10 लाख कहते हैं तो कहीं पर वे एसआईआर को लेकर कन्फ्यूज नजर आते हैं।
वोट चोरी के आरोपों पर जेपी नड्डा ने तोड़ी चुप्पी
वोट चोरी मामले को लेकर जेपी नड्डा ने प्रतिक्रिया दी है, अगर अब तक वोट चोरी हुए हैं तो ये एसआईआर से ही ठीक हो सकता है। राहुल गांधी का एक गुप्त एजेंडा है, वो घुसपैठियों का बचाव करने का काम करते हैं। अब बिहार के लोगों को तय करना है कि वे क्या चाहते हैं। राहुल गांधी पहले ही बिहार में हार मान चुके हैं और अब वे सिर्फ और सिर्फ बहाने ढूंढ रहे हैं।
यह भी पढ़े -जिस बिहार ने देश और महात्मा गांधी को राह दिखाई, एनडीए सरकार ने नहीं दिया उस पर ध्यान प्रियंका गांधी वाड्रा
जंगलराज पर क्या बोले नड्डा?
जेपी नड्डा ने बिहार चुनाव पर प्रतिक्रिया दी है कि हम ये चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ रहे हैं। बिहार में अभी किसी भी तरह की वैकेंसी नहीं खाली है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार आगे जाएगी और चलेगी।
Created On :   6 Nov 2025 3:51 PM IST












