'वोट चोरी' के आरोप पर मोहन यादव का पलटवार, बोले-राहुल गांधी पद की गरिमा का ध्यान रखें
भोपाल, 6 नवंबर (आईएएनएस)। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के 'वोट चोरी' के आरोपों पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गुरुवार को पलटवार किया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष पद की गरिमा का ध्यान रखना चाहिए।
दरअसल राहुल गांधी ने बुधवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव की मतदाता सूची की कई कमियां गिनाई थीं और चुनाव आयोग पर हमला बोला था।
इस पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि जब बिहार में प्रथम चरण की वोटिंग हो रही है, ऐसे माहौल में हरियाणा चुनाव की बात निकालकर राहुल गांधी जनता को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं। उनकी बात किसी के गले उतरने वाली नहीं है।
पहले भी उन्होंने चुनाव आयोग और ईवीएम को लेकर भ्रम का माहौल बनाया था, जिसकी सुप्रीम कोर्ट में धज्जियां उड़ी थीं। मेरी यही सलाह है कि राहुल गांधी अपने पद की गरिमा का ध्यान रखें और ऐसी बातों से बचें।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बिहार चुनाव के प्रथम चरण के मतदान को लेकर जनता से लोकतंत्र के इस पर्व में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा, "मैं बिहार की जनता से अपील करता हूं कि लोकतंत्र के इस महायज्ञ में अपने मताधिकार का सही से उपयोग करें।
मोहन यादव ने कहा कि बिहार की जनता विकास चाहती है, इसलिए फिर एनडीए सरकार बनाने जा रही है।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस लगातार मतदाता सूची पर सवाल उठा रहे हैं और यहां तक आरोप लगाए जा रहे हैं कि कई राज्यों की सरकार ही चुरा ली गई। इतना ही नहीं, कांग्रेस विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर भी सरकार और चुनाव आयोग पर हमले बोल रही है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   6 Nov 2025 2:55 PM IST












