नीतीश कुमार की योजना को असम ने भी अपनाया, डेमोग्राफिक चेंज देश के लिए खतरनाक हिमंत बिस्वा सरमा
पटना, 6 नवंबर (आईएएनएस)। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने गुरुवार को पटना में कई मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखी। उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की 'लाखपति दीदी योजना' की सराहना करते हुए कहा कि इस योजना को असम ने भी अपनाया है।
सीएम सरमा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने जो स्कीम लाया, सेल्फ हेल्प ग्रुप की माताओं के बैंक अकाउंट में 10-10 हजार रुपए डालने का और आगे जाकर सभी को लाखपति दीदी बनाने का, उसे असम ने भी अपनाया है। असम में जो महिलाएं सेल्फ हेल्प ग्रुप से जुड़ी हैं, उनके खातों में हम लोगों ने भी 10-10 हजार रुपए डाले हैं।
सीएम सरमा ने सीमा से लगे राज्यों में हो रहे डेमोग्राफिक चेंज को लेकर गंभीर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि झारखंड से लेकर बिहार, बंगाल और असम तक, इन राज्यों में बांग्लादेश सीमा के नजदीक होने के कारण आबादी का स्वरूप तेजी से बदल रहा है। उन्होंने कहा कि इन राज्यों में बड़ा डेमोग्राफिक चेंज हो रहा है, जो देश के लिए बड़ी चुनौती है। एसआईआर से कुछ समाधान हुए हैं, लेकिन इस बदलाव को रोकने के लिए बड़े कदम उठाने जरूरी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस पर काम कर रहे हैं। बंगाल और झारखंड की हालत बहुत खराब है। यह कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है, बल्कि हमारी अस्मिता का मुद्दा है।
उन्होंने आगे कहा कि पहले केवल असम में इस विषय पर चर्चा होती थी, लेकिन अब बिहार, झारखंड और बंगाल में भी यह मुद्दा राष्ट्रीय बहस का हिस्सा बन गया है। उन्होंने भरोसा जताया कि पीएम मोदी देश की अस्मिता की रक्षा के लिए इस दिशा में बड़ा कदम जरूर उठाएंगे।
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की ओर से भारतीय सेना पर दिए गए बयान पर भी मुख्यमंत्री ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने जो कहा है, वह देश को कमजोर करने की कोशिश है। जो लोग देश के लिए मर मिटने को तैयार हैं, वे जाति या धर्म के आधार पर नहीं लड़ते। सेना में ऐसे शब्द कहना देश के जवानों का अपमान है। उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी ने बहुत बड़ा गुनाह किया है। सुप्रीम कोर्ट को इस पर खुद संज्ञान लेना चाहिए और या तो उन्हें देशद्रोही घोषित करे या पागल।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   6 Nov 2025 4:44 PM IST












