बिहार विधानसभा चुनाव 2025: जेजेडी प्रत्याशी तेज प्रताप यादव को महुआ के पोलिंग बूथ नंबर 225 पर वोटिंग के दौरान अनुपस्थित मिला अपना एजेंट

जेजेडी प्रत्याशी तेज प्रताप यादव को महुआ के पोलिंग बूथ नंबर 225 पर वोटिंग के दौरान अनुपस्थित मिला अपना एजेंट
एजेंट के अचानक गायब होने से तेज प्रताप कुछ देर के लिए हैरान रह गए, काफी देर तक पोलिंग बूथ पर खड़ा होकर तेजस्वी ने स्थिति को भांपने की कोशिश की। मतदान स्थल पर खड़े होकर स्थिति को समझने की कोशिश करने के दौरान उनके समर्थक एजेंट की तलाश में यहां-वहां भागते दिखे, लेकिन उन्हें जेजेडी का एजेंट नहीं मिला।

डिजिटल डेस्क, पटना। 243 विधानसभा सीट वाले बिहार में आज गुरवार 6 नवंबर को पहले चरण की 121 सीटों पर मतदान हो रहाहै। मतदान के बीच में महुआ सीट से जनशक्ति जनता दल यानि जेजेडी उम्मीदवार प्रत्याशी तेज प्रताप यादव को अजीबो-गरीब स्थिति का सामना करना पड़ा। आपको बता दें तेज प्रताप यादव जब बूथ नंबर 225 पर वोटिंग की स्थिति जानने पहुंचे, तो उन्होंने जो देखा उससे वो आश्चर्यचकित हो गए, उन्होंने देखा उनका पोलिंग एजेंट गैर मौजूद था।

एजेंट के अचानक गायब होने से तेज प्रताप कुछ देर के लिए हैरान रह गए, काफी देर तक पोलिंग बूथ पर खड़ा होकर तेजस्वी ने स्थिति को भांपने की कोशिश की। मतदान स्थल पर खड़े होकर स्थिति को समझने की कोशिश करने के दौरान उनके समर्थक एजेंट की तलाश में यहां-वहां भागते दिखे, लेकिन उन्हें जेजेडी का एजेंट नहीं मिला। तेज प्रताप कोॉ काफी देर तक कोई जानकारी नहीं मिल सकी।

जेजेडी प्रत्याशी तेज प्रताप यादव ने बाद में समर्थकों को समझाते हुए कहा कि कोई बात नहीं, अगले बूथ पर चलते हैं, इसे बाद में देख लेंगे। हालांकि इस दौरान तेज प्रताप यादव ने जनता का अपने साथ खड़े रहने और जीत का दावा किया। तेज प्रताप यादव ने कहा चुनाव में थोड़ी दिक्कत आई है, लेकिन हम मजबूती से इलेक्शन लड़ रहे हैं।

बिहार में दो चरणों में पहला चरण 6 नवंबर और दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को है, नतीजे 14 नवंबर को आएंगे। 17 नवंबर को पहले चरण के नामांकन की आखिरी तारीख थी, दूसरे चरण के लिए नामांकन की अंतिम तारीख 20 अक्टूबर रही।

Created On :   6 Nov 2025 4:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story