Bihar Assembly Election 2025: बिहार में प्रचार करने वाले सवाल पर आजम खान ने दिया तीखा जवाब, कहा- 'जबरदस्ती रेल की पटरी पर नहीं रखूंगा...'

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान ने शुक्रवार को लखनऊ में पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की है। उस 45 मिनट की मुलाकात में आजम खान के बेटे अब्दुल्ला भी मौजूद थे और मुलाकात के बाद आजम खान ने मीडिया से बात की है। उनसे चुनाव प्रचार को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वे प्रचार में जाना चाहते हैं लेकिन जंगलराज में नहीं जाना चाहते हैं।
यह भी पढ़े -उत्तर प्रदेश के एटीएस कमांडो ने रचा इतिहास, नेपाल की 7,126 मीटर ऊंची चोटी पर फहराया तिरंगा
आजम खान ने क्या कहा?
आजम खान से सवाल किया गया कि क्या वे बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए जाएंगे या नहीं। इस पर आजम खान ने कहा कि जाना चाहता हूं लेकिन असुरक्षित नहीं जाना चाहता हूं, जंगल राज में नहीं जाना चाहता हूं। उन्होंने ये भी कहा कि बिहार में बादशाह से लेकर वजीर तक यही ही कह रहे हैं कि यहां पर जंगल राज है। जंगल में इंसान नहीं रहते हैं। अगर उस जंगल राज में अकेला चला जाऊंगा तो आपने देखा है आखिरी हत्या किस तरह से हुई है। मैं जबरदस्ती रेल की पटरी पर अपना सिर बिल्कुल नहीं रखूंगा।
यह भी पढ़े -लालटेन का केरोसिन बेचकर बिहार में अंधेरा करने वाले अब राशन हजम करने की तैयारी में हैं सीएम योगी
दूसरे लोग क्यों अपना माहौल खराब कर रहे हैं- आजम खान
आजम खान ने ये भी कहा कि लोग कह रहे हैं कि बिहार में बदलाव आने वाला है और जब लोग कहते हैं तो ठीक ही कहते हैं। अगर तनखइया कहने पर मेरी सदस्यता छिन सकती है, मुझे 3 साल की सजा हो सकती है तो फिर दूसरे लोग क्यों अपना माहौल खराब कर रहे हैं।
Created On :   7 Nov 2025 4:24 PM IST












