बिहार विधानसभा चुनाव 2025: RJD विधायक भाई वीरेंद्र पर FIR दर्ज, मतदान के दौरान पुलिस को धमकाने का आरोप, मामले की जांच जारी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मनेर से विधायक और राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार भाई वीरेंद्र की मुश्किलें बढ़ गई हैं। आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के चलते उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। विधायक पर वोटिंग के दौरान एक पुलिसकर्मी को धमकाने का आरोप है। पुलिस का कहना है कि, भाई वीरेंद्र ने एक पुलिसकर्मी को जलाने की धमकी दी और जातिसूचक शब्दों का भी प्रयोग किया। वहीं, विधायक का कहना है कि पुलिसवाला एक दल विशेष के पक्ष में काम कर रहा था।
#WATCH | Bihar | Danapur Sub-Divisional Police Officer Amarendra Kumar Jha says, "During the voting process under the Munger police station area, an elderly woman approached an officer and inquired about the booth number, to which the officer assisted her. At that moment, RJD… pic.twitter.com/rL07MF7Zf7
— ANI (@ANI) November 6, 2025
क्यों भड़के विधायक?
दानापुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार झा ने बताया कि मुंगेर थाना क्षेत्र में मतदान प्रक्रिया के दौरान एक बुजुर्ग महिला एक अधिकारी के पास पहुंची और बूथ संख्या के बारे में पूछताछ की, जिस पर अधिकारी ने उनकी मदद की। उसी समय, राजद प्रत्याशी भाई वीरेंद्र मौके पर पहुंचे और अधिकारी के साथ बहस करने लगे। यह आदर्श आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन है और एक संज्ञेय अपराध है। संबंधित पुलिस अधिकारी की लिखित शिकायत के आधार पर संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
विधायक का आरोप
आपको बता दें कि, भाई वीरेंद्र ने पुलिसकर्मी पर एक दल विशेष के पक्ष में काम करने का आरोप लगाया है।
पहले चरण में 64.69% वोटिंग
अगले चरण का मतदान कब?
मालूम हो कि, बिहार के 18 जिलों की 121 सीटों पर 6 नवंबर को मतदान हुआ। पहले चरण में 64.69 फीसदी वोटिंग हुई। इसके बाद 11 नवंबर को 122 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी। 14 नवंबर को सभी उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा।
Created On :   7 Nov 2025 2:11 PM IST












