बिहार विधानसभा चुनाव 2025: BJP नेताओं की तारीफ करने पर तेज प्रताप यादव ने दी प्रतिक्रिया, कहा - 'अच्छे काम की...'

- बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज
- राज्य में पहले चरण की 121 सीटों पर मतदान संपन्न
- बीजेपी नेताओं की तारीफ करने पर तेजस्वी यादव ने दी प्रतिक्रिया
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बाद अब सियासी दलों की नजरें दूसरे चरण के मतदान पर टिक गई है। इसके लिए सूबे के सियासी दलों के नेता चुनाव प्रचार के लिए पूरी ताकत झोंक रहे हैं। इस बीच जनशक्ति जनता दल (जेजेडी) के मुखिया तेज प्रताप यादव ने गुरुवार को बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि वह महुआ विधानसभा सीट से चुनाव जीतेंगे और चुनाव के बाद उनकी पार्टी ‘एक बड़ी राजनीतिक ताकत’ के रूप में उभरेगी. उनकी पार्टी राज्य में 44 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।।
यह भी पढ़े -'RJD के समय सड़क और पुल का भी हो जाता था अपहरण', बिहार में CM योगी ने पूर्व CM लालू यादव के शासनकाल पर लगाए गंभीर आरोप
तेज प्रताप यादव ने बीजेपी नेताओं के सराहना पर दी प्रतिक्रिया
मीडिया से चर्चा के दौरान तेज प्रताप ने कहा, ‘‘मुझे पूरा भरोसा है कि महुआ की जनता एक बार फिर मुझे आशीर्वाद देगी। क्यों नहीं देगी? मैंने उनके लिए काम किया है और वे इसे जानते हैं।’’
जब मीडिया से तेज प्रताप यादव से पूछा कि बीजेपी के कुछ नेताओं ने उनकी तारीफ की है। इस पर उन्होंने कहा कि अच्छे काम की सराहना और नकारात्मक राजनीति की आलोचना होनी चाहिए। उन्होंने कहा, "अगर कोई अच्छा काम करता है तो उसकी प्रशंसा होनी चाहिए। अगर कोई गलत काम करता है, तो उससे सवाल पूछे जाने चाहिए। हम अच्छे काम में विश्वास करते हैं और जनता उसकी कद्र करेगी।"
यह भी पढ़े -डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कांग्रेस और आरजेडी पर कसा तंज, कहा- 'जनता ने पहले ही चरण में इनका सुपड़ा साफ'
मां राबड़ी देवी से मुलाकात की अटकलों पर कही ये बात
इस दौरान तेज प्रताप यादव ने हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री और मां राबड़ी देवी से मुलाकात की अटकलों पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि घर छोड़ने के बाद से उन्होंने अपने माता-पिता में से किसी से भी मुलाकात नहीं की है। बीजेपी या अपने छोटे भाई और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाले विपक्षी गठबंधन से संभावित गठजोड़ को लेकर पूछे गए सवालों पर यादव ने कोई सीधा जवाब नहीं दिया।
बता दें, बिहार में गुरुवार को पहले चरण के मतदान में कुल 1,314 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गया है। पहले चरण में 121 सीटों पर मतदान प्रतिशत 64.66 रहा। इसके बाद दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होना है। इस चरण में शेष 122 सीटों पर मतदान होगा। जबकि, बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।
Created On :   7 Nov 2025 12:03 AM IST












