Telangana Politics: 'मुख्यमंत्री वोटों की लालच में सर पर टोपी पहनकर मुस्लिम...' केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस और AIMIM पर लगाए गंभीर आरोप

डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। तेलंगाना की जुबली हिल्स विधानसभा इलाके में केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता बंडी संजय कुमार ने चुनावी जनसभा की। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और भारत राष्ट्र समिति (BRS) पार जोरदार हमला किया है। बीजेपी नेता ने टोपी पहनने की जिक्र किया। इसका निशाना कांग्रेस नेता और मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी की तरह था।
मुस्लिम समुदाय को लुभाने की कोशिश
बीजेपी नेता ने कहा, "मुख्यमंत्री वोटों की लालच में सर पर टोपी पहनकर मुस्लिम समुदाय को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अगर मुझे टोपी पहनने का दिन आया तो मैं अपना सिर कटवा लूंगा।" उन्होंने आगे हिंदू पहचना पर जोर दिया और कहा कि वह कट्टर हिंदू और वह टोपी पहनकर दूसरे धर्मों का अपमान नहीं करते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर लाखों वोटर्स के लिए ओवैसी की चापलूसी करने के आरोप लगाए हैं।
मुख्यमंत्री और ओवैसी पर लगाए ये आरोप
केंद्रीय मंत्री ने AIMIM चीफ और सांसद असदुद्दीन ओवैसी और रेवंत रेड्डी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। और कहा कि ओवैसी साल 2047 तक इस राज्य को देश का इस्लामी प्रदेश बनाने का सपना देख रहे हैं। साथ ही सीएम रेड्डी को राज्य का इस्लामी प्रदेश में बदलने का षड्यंत्र रचना बताया है। इस दौरान वहां मौजूद हिंदूओं से सवाल पूछा कि क्या तेलंगाना राज्य में हिंदू राज आना चाहिए या फिर इस्लामी राज बनना चाहिए? इसके लिए हिंदू समुदाय को यह सोचना चाहिए।
उन्होंने आगे कहा, "हाल ही में अकबरुद्दीन ओवैसी क्या कह रहा था, पता है भाई? रेड्डी हो या राव हो, मेरी गोद में आकर बैठना ही पड़ेगा, मेरे पास आना ही पड़ेगा, थू है कांग्रेस पर... कि वह फिर भी उनके साथ है!"
Created On :   7 Nov 2025 1:01 AM IST












