कर्नाटक: सीेम सिद्धारमैया ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखी चिट्ठी, गन्ना किसानों के संकट को हल करने के लिए तुरंत बैठक की मांग की

सीेम सिद्धारमैया ने  प्रधानमंत्री मोदी को लिखी चिट्ठी,  गन्ना किसानों के संकट को हल करने के लिए तुरंत बैठक की मांग की
कीमतों को लेकर कर्नाटक में बीते कई दिनों से गन्ना किसान आंदोलन चल रहा है, उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद किया हुआ है। किसान आंदोलन का समर्थन लगातार बढ़ता ही जा रहा है, कर्नाटक सरकार घबराई हुई क्योंकि ये किसान आंदोलन अन्य जिलों में फैल सकता है। किसान गन्ने के लिए 3,500 रुपये प्रति टन की मांग कर रहे हैं, जबकि मिलों ने 3,200 रुपये प्रति टन से अधिक देने से मना कर दिया है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार के खिलाफ जारी गन्ना किसान आंदोलन से घबराकर कांग्रेस सरकार ने पीएम मोदी से मदद मांगी है। राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखकर राज्य में गन्ना किसानों के संकट को हल करने के लिए तुरंत बैठक की मांग की है।

आपको बता दें कीमतों को लेकर कर्नाटक में बीते कई दिनों से गन्ना किसान आंदोलन चल रहा है, उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद किया हुआ है। किसान आंदोलन का समर्थन लगातार बढ़ता ही जा रहा है, कर्नाटक सरकार घबराई हुई क्योंकि ये किसान आंदोलन अन्य जिलों में फैल सकता है। किसान गन्ने के लिए 3,500 रुपये प्रति टन की मांग कर रहे हैं, जबकि मिलों ने 3,200 रुपये प्रति टन से अधिक देने से मना कर दिया है।

सीएम ने प्रधानमंत्री को लिखी चिट्ठी में अपील करते हुए लिखा कि 'मैं आपसे जल्द से जल्द बैठक करने का अनुरोध करता हूं ताकि हम अपने गन्ना किसानों, अपनी ग्रामीण अर्थव्यवस्था और कर्नाटक और देश में गन्ने की वैल्यू-चेन की भलाई के लिए मिलकर काम कर सकें।

किसान आंदोलन के चलते सरकार ने किसान संगठनों और चीनी मिल मालिकों के साथ बैठकें बुलाई। सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि गन्ने का फेयर एंड रिम्यूनरेटिव प्राइस (FRP) तय करने की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे अपना आंदोलन और तेज न करें और शुक्रवार को बेंगलूरू में बातचीत के लिए बैठक बुलाई गई है।




Created On :   7 Nov 2025 10:43 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story