बिहार विधानसभा चुनाव 2025: 'भैया की सरकार आएगी तो कट्टा, दुनाली, फिरौती, रंगदारी...', PM मोदी ने तेजस्वी यादव पर जमकर साधा निशाना

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सियासी दलों का चुनाव प्रचार अभियान जोरों पर हैं। इस क्रम में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के औरंगाबाद पहुंचे। इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों के महागठबंधन पर तीखा हमला बोला। पीएम मोदी ने दावा किया कि कांग्रेस और आरजेडी वाले सत्ता के लिए किसी को भी धोखा दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि जंगलराज वालों के पास वो सब कुछ है, जो नौकरी और निवेश दोनों के लिए खतरा है।
पीएम मोदी ने महागठबंधन पर साधा निशाना
जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "ये लोग अभी से बच्चों को रंगदार बनाने की बातें कर रहे हैं। ये खुली घोषणा कर रहे हैं कि भैया की सरकार आएगी तो कट्टा, दोनाली, फिरौती यही सब चलेगा इसलिए इन लोगों से सतर्क रहना है, बिहार को कट्टा सरकार नहीं चाहिए। आपको उनसे सचेत रहना होगा। बिहार को कट्टा और कुशासन की जरूरत नहीं। एनडीए विकसित बिहार बनायेगा। बिहार को एनडीए के ईमानदार घोषणापत्र पर भरोसा है।"
महागठबंधन को निशाने पर लेते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस को वो सीटें दी गई है जहां आरजेडी पिछले 35-40 सालों में कभी नहीं जीती। उन्होंने तेजस्वी यादव को लेकर कहा कि इंडिया गठबंधन के सीएम पद का चेहरा आरजेडी ने बंदूक की नोक पर चुरा लिया। पीएम मोदी ने कहा, पहले चरण के मतदान से ये स्पष्ट है कि बिहार के लोग अब किसी भी कीमत पर जंगलराज को लौटने नहीं देना चाहते हैं। बिहार का नौजवान आरजेडी के झूठे वादों पर नहीं, बल्कि एनडीए के ईमानदार इरादों पर वोट दे रहा है।
एनडीए सरकार के कार्य गिनाएं
इस दौरान पीएम मोदी ने एनडीए सरकार की ओर से किए गए कामों को गिनाया। पीएम मोदी ने कहा, एनडीए के पास हर क्षेत्र के लिए आवश्यकता के अनुसार अलग-अलग योजनाएं हैं। कहीं फूड प्रोसेसिंग से जुड़े उद्योगों पर बल दिया जा रहा है तो कहीं टूरिज्म का विकास हो रहा है। कहीं टेक्नोलॉजी से जुड़ी कंपनियों का विस्तार किया जा रहा है तो कहीं मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा दिया जा रहा है। यानी जहां जैसा सामर्थ्य है वहां वैसी ही इंडस्ट्री लगाई जा रही है।"
Created On :   7 Nov 2025 6:28 PM IST












