- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- जमीन घोटाले के खिलाफ शिवसेना ने...
Pune City News: जमीन घोटाले के खिलाफ शिवसेना ने किया विरोध प्रदर्शन

भास्कर न्यूज, पुणे। कोरेगांव पार्क स्थित बेशकीमती जमीन केवल 300 करोड़ रुपए में खरीदने के मामले में उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बेटे पार्थ पवार के खिलाफ गुरुवार को शिवसेना ने विरोध प्रदर्शन किया। शिवसेना (उद्धव बालासाहब ठाकरे) ने शहर के एस.पी. कॉलेज चौक पर विरोध प्रदर्शन किया।
शिवसेना नेताओं ने आरोप लगाया कि अमेडिया कंपनी की पूंजी मात्र एक लाख रुपए होने के बावजूद कंपनी ने 300 करोड़ रुपए की जमीन कैसे खरीदी। यह सत्ता का स्पष्ट दुरुपयोग और वित्तीय अनियमितता का उदाहरण है। पार्टी ने इस बात पर भी रोष व्यक्त किया गया कि लेन-देन के लिए केवल 500 रुपए की स्टांप ड्यूटी चुकाई गई। विरोध प्रदर्शन के दौरान शिवसैनिकों ने भ्रष्टाचारियों को गिरफ्तार करो और सरकारी जमीनों की लूट बंद करो जैसे नारे लगाए। शिवसेना पदाधिकारियों ने मांग की है कि एजेंसियों से प्रकरण की गंभीरता से जांच कराना चाहिए, अन्यथा शिवसेना सड़कों पर उतरेगी। इस दौरान शहर प्रमुख संजय मोरे, गजानन थरकुड़े, उपशहर प्रमुख आबा निकम, प्रशांत राने और प्रचार प्रमुख अनंत घरत समेत सैकड़ों शिवसैनिक मौजूद थे।
Created On :   7 Nov 2025 6:24 PM IST












