Pune City News: गरीबों के ‘पक्के घर’ के सपने को मिला सहारा

गरीबों के ‘पक्के घर’ के सपने को मिला सहारा
प्रधानमंत्री आवास योजना के 100 लाभार्थियों का सम्मान

भास्कर न्यूज, पिंपरी-चिंचवड़। सरकारी आंकड़ों के अनुसार अगस्त-25 तक पीएमएआई-यू 2.0 के तहत 8.56 लाख घरों को मंजूरी दी जा चुकी है, जिनमें से 75,000 से अधिक घर महिलाओं के नाम पर दिए गए हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएआई) के लाभार्थियों को सब्सिडी और होम लोन प्रक्रिया को लेकर नागरिकों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से आईआईएफएल होम फाइनेंस की ओर से चिखली में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस मौके पर पुणे जिले के 100 लाभार्थियों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेकर सपनों का घर खरीदा है।

आईआईएफएल होम फाइनेंस ने अब तक पुणे जिले के 334 नागरिकों को होम लोन और प्रधानमंत्री आवास योजना की सब्सिडी दिलाने में मदद की है। लाभार्थियों में रिक्शा चालक, माथाड़ी मजदूर, ओला-उबर ड्राइवर, कार्यालयों में कार्यरत स्टाफ और अन्य असंगठित क्षेत्र से जुड़े लोग शामिल हैं जिन्हें आमतौर पर बैंक ऋण देने से कतराते हैं। फाइनेंस की टीम ने हर ग्राहक को ₹1.80 लाख रुपए तक की सब्सिडी दिलाने के लिए व्यक्तिगत रूप से सहायता दी।

कार्यक्रम में आईआईएफएल होम फाइनेंस के चीफ बिजनेस ऑफिसर प्रवीण खुल्लर ने कहा कि महाराष्ट्र में अफोर्डेबल हाउसिंग सेक्टर तेजी से बढ़ रहा है। पुणे और नागपुर जैसे शहरों में इसकी मांग में निरंतर इजाफा हो रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के तहत हम नागरिकों को सरल गृह ऋण और सब्सिडी का लाभ दिलाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं, ताकि हर परिवार घर का सपना पूरा कर सके। वहीं और जोनल सेल्स मैनेजर अभिषेक शर्मा ने कहा कि हमारा फोकस हर योग्य परिवार तक पारदर्शी और समावेशी वित्तीय समाधान पहुंचाना है। पीएमएआई 2.0 पहल के माध्यम से हमने हजारों परिवारों को ‘अपने घर’ का सपना साकार करते देखा है, जो हमारे लिए गर्व की बात है।

देशभर में होंगी ऐसी वर्कशॉप

आईआईएफएल होम फाइनेंस ने घोषणा की कि कंपनी आने वाले महीनों में उत्तरप्रदेश, दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, पंजाब और राजस्थान सहित प्रमुख राज्यों में ऐसी कार्यशालाओं का आयोजन करेगी। इससे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) और निम्न आय वर्ग (एलआईजी) श्रेणी के उपभोक्ताओं तक पहुंच मजबूत हो सकेगी। कार्यक्रम के माध्यम से संदेश दिया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना सिर्फ सरकारी योजना नहीं, बल्कि लाखों परिवारों के पक्के घर का सपना साकार करने का माध्यम बन चुकी है।

Created On :   7 Nov 2025 6:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story