Pune City News: डॉक्टर से 24 लाख रुपए की ठगी, पूर्व नगरसेविका समेत चार पर मामला दर्ज

डॉक्टर से 24 लाख रुपए की ठगी, पूर्व नगरसेविका समेत चार पर मामला दर्ज
हड़पसर के मोहम्मदवाड़ी इलाके में यह मामला सामने आया

भास्कर न्यूज, पुणे। हड़पसर के मोहम्मदवाड़ी इलाके में एक डॉक्टर से 24 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपियों ने डॉक्टर को यह झांसा दिया था कि वे उन्हें सार्वजनिक सुविधा के लिए आरक्षित जमीन यानी एमेनिटी स्पेस दिलवा देंगे। इसी लालच में डॉक्टर से लाखों रुपए वसूल किए गए। पुलिस ने इस मामले में पूर्व नगरसेविका प्राची आल्हाट, उनके पति आशीष आल्हाट, चिंतामणि कुरणे (निवासी मोहम्मदवाड़ी ) और आसिफ शेख (निवासी मंगलवार पेठ) के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पीड़ित डॉक्टर महेंद्र धोंडिराम सुरवसे (39), निवासी मोहम्मदवाड़ी ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है। यह पूरी घटना नवंबर 2023 से जुलाई 2025 के बीच घटित हुई। पुलिस के अनुसार, डॉक्टर सुरवसे का मोहम्मदवाड़ी में अपना अस्पताल है। आरोपियों ने उन्हें विश्वास दिलाया था कि वे उन्हें पुणे महानगरपालिका की अनुमति से एमेनिटी स्पेस की जमीन दिला देंगे। इसके बदले में 25 लाख रुपए की मांग की गई। डॉ. सुरवसे ने भरोसा कर अपनी पत्नी और एक मित्र के बैंक खातों से किस्तों में 24 लाख 20 हजार रुपए आरोपियों के खातों में जमा कर दिए। लेकिन इसके बाद न तो उन्हें जमीन मिली और न ही कोई वैध दस्तावेज सौंपे गए। जब डॉक्टर ने पैसे वापस मांगे तो आरोपियों ने टालमटोल करना शुरू कर दिया। आखिरकार ठगी का एहसास होने पर डॉक्टर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। फिलहाल पुलिस ने सभी चारों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और विश्वासघात के आरोप में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

Created On :   7 Nov 2025 6:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story