Pune City News: राज ठाकरे ने पदाधिकारियों से कहा- काम नहीं करना तो, तुरंत पद छोडें

राज ठाकरे ने पदाधिकारियों से कहा- काम नहीं करना तो, तुरंत पद छोडें
  • पिट्या परदेशी ने सोशल मीडिया पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के संचलन में भाग लेते हुए अपनी एक तस्वीर साझा की थी
  • खुद को 'आरएसएस का कट्टर समर्थक' बताया
  • पुणे में हुई बैठक में जताई कामकाज पर नाराजगी

भास्कर न्यूज, पुणे। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे के पुणे दौरे के दौरान गुरुवार को पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। आगामी स्थानीय निकाय चुनावों के मद्देनजर इस बैठक को बेहद अहम माना जा रहा था। बैठक में राज ठाकरे पदाधिकारियों से काफी नाराज दिखे। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन्हें काम करने की इच्छा न हो, वे तुरंत अपना पद छोड़ दें। पदाधिकारियों के काम का जायजा लेते हुए उन्होंने पूछा, “इतने दिनों तक क्या काम किया, यह दिखाओ!”

राज ठाकरे ने सीधे सवाल किया कि पार्टी द्वारा दिए गए काम, खासकर मतदाता सूची पूरी करने का काम क्यों नहीं किया गया। राज ठाकरे ने स्पष्ट आदेश देते हुए कहा, “पहले मतदाता सूची तैयार करें और उसके बाद ही बैठक में आएं,” और काम न करने वालों को जमकर डांटा।

आरएसएस की पोस्ट को लेकर रमेश परदेशी को फटकारा

शहर के संकल्प हॉल में हुई इस बैठक में पुणे के सभी शाखा अध्यक्ष, पदाधिकारी और वरिष्ठ नेता मौजूद थे। बैठक की शुरुआत में ही राज ठाकरे ने मनसे की चित्रपट सेना के उपाध्यक्ष और शाखाध्यक्ष रमेश परदेशी को उनकी सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर कड़ी फटकार लगाई। दरअसल, कुछ दिनों पहले रमेश परदेशी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यक्रम में अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी। संघ के कट्टर कार्यकर्ता वाला यह फोटो देखकर राज ठाकरे ने परदेशी को कार्यकर्ताओं के सामने डांटा। उन्होंने परदेशी से कहा, “सीना ठोक कर कहते हो कि मैं संघ का कार्यकर्ता हूं, क्यों टाइमपास करते हो, एक ही जगह कहीं रहो...”

रमेश परदेशी ने दी सफाई

इस मामले पर रमेश परदेशी ने अपनी बात साफ की है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा “राज ठाकरे साहब के बोलने का समय परफेक्ट होता है और उनका मजाकिया स्वभाव भी सभी को पता है।” उन्होंने बताया, “बैठक शुरू थी, अचानक उनका ध्यान मेरी तरफ गया। उन्होंने पूछा, फोटो का क्या है? इस पर मैंने जवाब दिया। बस इतनी ही साधारण बातचीत हुई।”

Created On :   7 Nov 2025 4:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story