- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- दो सड़क हादसों में दो की मौत
Pune City News: दो सड़क हादसों में दो की मौत

- एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल
- येरवड़ा और लोणी कालभोर पुलिस थानों में आरोपी चालकों के खिलाफ मामला दर्ज
भास्कर न्यूज, पुणे। पुणे में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ। दोनों मामलों में येरवड़ा और लोणी कालभोर पुलिस थानों में आरोपी चालकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
पहली घटना येरवड़ा क्षेत्र की है। वहां कार ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार महिला की मौके पर मौत हो गई, जबकि उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हुआ। पुलिस के अनुसार शिकायतकर्ता बालाजी पिराजी सिताप (20) निवासी खराड़ी मां के साथ मंगलवार सुबह 9.30 बजे संगमवाड़ी, येरवड़ा क्षेत्र से जा रहे थे। उसी दौरान धायरी निवासी राज अंबा रेड्डी (31) ने कार तेज और लापरवाही से चलाते हुए उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बालाजी की मां की मौके पर मौत हो गई, जबकि बालाजी को गंभीर चोटें आईं। मामले में येरवड़ा पुलिस ने आरोपी राज रेड्डी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू की है।
दूसरी घटना सोलापुर-पुणे राजमार्ग पर हुई। मंगलवार सुबह छह बजे पिकअप वैन तेज गति से जाते हुए अचानक पलट गई, जिससे उसमें सवार व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार पिकअप चालक युयवत निवासी वराज भीमराव दोरगे (42) फूल लेकर गुलटेकरी स्थित मार्केट यार्ड की ओर जा रहा था। वाहन अत्यधिक गति से चलाने के कारण उसका पिछला टायर फट गया और गाड़ी पलट गई। हादसे में पिकअप में बैठे सुनील जमाल दोरगे की मौत हो गई। मामले में मृतक के चचेरे भाई नाना त्रिंबक दोरगे (48) की शिकायत पर लोणी कालभोर पुलिस ने चालक युवराज दोरगे के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
Created On :   7 Nov 2025 4:09 PM IST












