- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- पांच महीने पहले बुक हो गए मैरिज हॉल...
Pune News: पांच महीने पहले बुक हो गए मैरिज हॉल और डीजे वाले बाबू…

भास्कर न्यूज, पुणे। देव उठनी एकादशी, तुलसी विवाह और देव दिवाली के बाद अब शहर में विवाह समारोहों की तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है। नवंबर से मांगलिक कार्यों की शुरुआत होने वाली है। ज्योतिषीय गणनाओं के अनुसार शुभ विवाह मुहूर्त की औपचारिक शुरुआत 18 नवंबर से होगी। 18 नवंबर से 6 दिसंबर तक विवाह के लिए लगभग 13 शुभ तिथियां हैं। वे लोग तसल्ली में हैं, जिन्होंने चार-पांच महीने पहले ही मैरेज और बैंक्वेट हॉल के साथ कैटरर और डीजे साउंड की भी बुकिंग करा ली है।
वे लोग परेशान हो रहे हैं, जिन्होंने समय रहते हॉल बुक नहीं कराए थे या जिनके परिवार में रिश्ते देरी से तय हुए। दिसंबर में खरमास शुरू होने के कारण दो ही मुहूर्त हैं, इसलिए हॉल बुकिंग को लेकर मारामारी चल रही है। कईयों ने तो शादियों के लिए तीन-चार महीने पहले ही होटल, मैरिज लॉन, विवाह भवन, कैटरिंग से लेकर कमरों तक की एडवांस बुकिंग करा रखी है।
नवंबर में मुहूर्त काफी, लेकिन हॉल मिलने में मुश्किल
नगर रोड स्थित श्रेयस बैंक्वेट हॉल के गणेश गोगवले कहते हैं कि शादी में दूल्हा-दुल्हन के बाद अगर कुछ महत्वपूर्ण होता है तो वह है मैरिज या बैंक्वेट हॉल होता है। झंझटों से बचने के लिए लोग शादी का सीजन शुरू होने से 4-5 महीने पहले ही हॉल बुक करा लेते हैं। अभी 18, 22, 23, 24, 25, 27, 30 नवंबर, 2 और 5 दिसंबर तक के लिए पहले से बुकिंग हो चुकी हैं। दिसंबर में कम मुहूर्त होने से लोगों ने काफी पहले से बुकिंग करा ली। नवंबर में विवाह के लिए कई शुभ मुहूर्त हैं, लेकिन अब मैरेज हॉल मिलना बहुत मुश्किल है। जिन लोगों ने बहुत पहले से बुकिंग नहीं करवाई है, उनके लिए अब मैरिज हॉल मिलना मुश्किल हो जाएगा।
महीनों पहले ही डीजे की भी बुकिंग
अरंण्येश्वर (सातारा रोड) स्थित आरजे साउंड सिस्टम के राहुल जावलेकर कहते हैं शादी में शोर-शराबा, डीजे की धुन पर थिरकना हर किसी को पसंद होता है। उन्होंने बताया कि सीजन को देखते हुए लोगों ने महीनों पहले ही डीजे की बुकिंग कर ली है। हमारे पास पिछले एक महीने से बुकिंग आ रही हैं। यहां शादी खास मुहूर्त पर ही होती हैं, इसलिए ज्यादा परेशानी नहीं आ रही है। अलग-अलग मुहूर्त के लिए हमने बुकिंग ली हैं। फिर भी कुछ ऐसी तारीखें हैं, जिसमें बुकिंग नहीं है।
दिसंबर में खरमास के कारण शुभ कार्य नहीं
पंडित राकेश मिश्रा के अनुसार दिसंबर में खरमास लगने के कारण विवाह आदि शुभ कार्य वर्जित होंगे। 16 दिसंबर 2025 से 14 जनवरी 2026 तक खरमास रहेगा। इस अवधि में विवाह, गृह प्रवेश, नामकरण आदि कोई भी मांगलिक कार्य नहीं होगा। खरमास समाप्त होने के बाद शुभ कार्यों की शुरुआत उदय माघी पूर्णिमा यानी 1 फरवरी से होगी। फाल्गुन शुक्ल पक्ष तृतीया 4 से 21 फरवरी तक विवाह के लिए कुल 14 शुभ मुहूर्त उपलब्ध रहेंगे। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब सूर्य देव बृहस्पति की राशियों धनु या मीन में प्रवेश करते हैं, तो उस अवधि को खरमास कहा जाता है।
Created On :   7 Nov 2025 2:04 PM IST












