Pune City News: एपीआई राम गोमारे बने ‘डेक्कन क्लिफहैंगर’ साइकिलिंग चैंपियन

एपीआई राम गोमारे बने ‘डेक्कन क्लिफहैंगर’ साइकिलिंग चैंपियन
पुलिस अफसर ने 26 घंटे में 644 किमी की रेस पूरी कर रचा इतिहास , ‘रेस अक्रॉस अमेरिका’ के लिए हुए क्वालिफाई

भास्कर न्यूज, पिंपरी चिंचवड़। पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस के सहायक पुलिस निरीक्षक (एपीआई) राम गोमारे ने न सिर्फ कानून-व्यवस्था संभालने में अपनी क्षमता साबित की है, बल्कि अब उन्होंने साइकिलिंग के अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी अपनी ताकत का लोहा मनवाया है। चिखली पुलिस स्टेशन में कार्यरत राम गोमारे ने प्रतिष्ठित ‘द डेक्कन क्लिफहैंगर’ अल्ट्रा साइक्लिंग प्रतियोगिता के 18-49 आयु वर्ग में पहला स्थान प्राप्त कर नया रिकॉर्ड कायम किया है। पिछले सप्ताह 1 नवंबर को सुबह 5 बजे पुणे के डी.पी. रोड, केशवबाग से शुरू हुई इस कठिनतम साइक्लिंग रेस में प्रतिभागियों को पुणे से गोवा तक 644 किलोमीटर की दूरी बिना रुके 32 घंटे में पूरी करनी होती है। राम गोमारे ने यह रेस सिर्फ 26 घंटे 1 मिनट में पूरी की, जिससे वे न केवल विजेता बने, बल्कि सीधे ‘रेस अक्रॉस अमेरिका’ 4,850 किमी लंबी विश्व प्रसिद्ध साइक्लिंग स्पर्धा के लिए क्वालिफाई भी हो गए हैं।

- कठिन परिस्थितियों में भी नहीं रुके कदम

इस रेस में प्रतिभागियों को कात्रज, खंबाटकी, मेढा, मलकापुर, राजापुर जैसे कठिन घाटों से गुजरना पड़ा। रास्ते में तेज धूप, बारिश, ठंड, हवा और ऊबड़-खाबड़ रास्तों ने चुनौती और कठिन बना दी, लेकिन गोमारे ने अपने मानसिक संतुलन, शारीरिक सहनशक्ति और अनुशासन के बल पर रेस पूरी की। राम गोमारे के इस ऐतिहासिक विजय के पीछे उनके प्रशिक्षक राजू भापकर का मार्गदर्शन और उनकी सपोर्ट टीम का समर्पण रहा। इस टीम में वैभव ठोंबरे, सुरज मुंढे, सचिन वाकडकर, पांडुरंग बोडके, अमित लोंढे, रोहित क्षीरसागर, शेखर गवली, डॉ. संदीप शर्मा और ज्ञानेश्वर काशीद शामिल थे।

यह सफलता मेरे प्रशिक्षक राजू भापकर सर, मेरे परिवार, पत्नी, बच्चों और पूरे मित्र परिवार के सहयोग के बिना संभव नहीं थी। इस जीत ने मुझे ‘रेस अक्रॉस अमेरिका’ जैसी प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा के लिए प्रेरित किया है।

— राम गोमारे, विजेता, द डेक्कन क्लिफहैंगर 2025

Created On :   7 Nov 2025 4:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story