- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- सोशल मीडिया पर कर सकेंगे चिंतामणि...
Pune News: सोशल मीडिया पर कर सकेंगे चिंतामणि और सिद्धटेक के दर्शन

भास्कर न्यूज, पुणे। भगवान श्री गणेश के आशीर्वाद से यदि दिन की शुरुआत हो तो सब मंगल ही होता है। ऐसे में लोगों की इच्छा रहती है कि वे अष्टविनायक के दर्शन करें, कई बार भीड़ या दूरी के कारण यह संभव नहीं हो पाता है। ऐसे में श्री क्षेत्र थेऊर व श्री क्षेत्र सिद्धटेक स्थिर मंदिरों की दैनिक जानकारी व दर्शन के लिए चिंचवड देवस्थान ट्रस्ट की ओर से अधिकृत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की शुरुआत की गई है। अब लोग घर बैठे ही देवस्थान के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
-आनेवाले दिनों में हिंदी और अंग्रेजी में शुरुआत
मंदिर ट्रस्ट द्वारा तैयार किए गए क्यू आर कोड को स्कैन कर व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर बप्पा का दर्शन कर सकेंगे। इसके बाद जल्द ही श्री क्षेत्र मोरगांव का भी डिजिटल प्लेटफॉर्म शुरू किया जाएगा। ट्रस्टी केशव विद्वांस ने कहा कि अभी लोगों को आसानी से बप्पा का दर्शन उपलब्ध कराने के लिए इस डिजिटल प्लेटफॉर्म की शुरुआत की गई है। अभी यह सेवा मराठी में ही उपलब्ध रहेगा, लेकिन भक्तों के रिस्पॉन्स को देखते हुए आनेवाले दिनों में हिंदी और अंग्रेजी में भी इसकी शुरुआत की जाएगी। श्रद्धालु 9607106161 नंबर पर व्हाट्सएप संदेश भेज कर इसमें शामिल हो सकते हैं।
Created On :   7 Nov 2025 6:23 PM IST












