Bhupinder Singh Hooda News: हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा पर टूटा मुश्किलों का पहाड़, जानें क्या हुआ ऐसा कि अब चलेगा जमीन घोटाले का केस

हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा पर टूटा मुश्किलों का पहाड़, जानें क्या हुआ ऐसा कि अब चलेगा जमीन घोटाले का केस
हरियाणा के पूर्व सीएम की मुश्किलें बढ़ गई हैं। मानेसर जमीन घोटाले में भूपेंद्र सिंह हुड्डा की याचिका कोर्ट ने खारिज कर दी है और अब मुकदमा चलेगा।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हरियाणा के पूर्व सीएम और अभी नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा की मुश्किलें बढ़ी हुई नजर आ रही हैं। उनके खिलाफ मानेसर लैंड स्कैम मामले में मुकदमा चलेगा क्योंकि उनकी याचिका पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट ने खारिज कर दी है और आदेश जारी किए हैं। बता दें, कांग्रेस के सीनियर नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने याचिका दायर करते हुए कहा था कि इस मामले के अन्य आरोपियों को सुप्रीम कोर्ट की तरफ से स्टे मिला है। सिर्फ उनके खिलाफ ही ट्रायल चलाया जाना सही नहीं है। हाई कोर्ट ने इस याचिका को खारिज करते हुए पंचकूला की सीबीआई स्पेशल कोर्ट में हुड्डा के खिलाफ आरोप तय किए जाएंगे।

कोर्ट में पेश हुई चार्जशीट

जानकारी के मुताबिक, मानेसर लैंड स्कैम केस में भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ पहले ही सीबीआई चार्जशीट फाइल कर चुकी है। आरोप तय होने के बाद ही हुड्डा पर ट्रायल चलाए जाएंगे। भूपेंद्र हुड्डा ने सीएम रहते हुए ही मानेसर एरिया में आईएमटी रद्द करके 25 अगस्त 2005 को सेक्शन-6 का नोटिस भी जारी करवाया था। उन पर आरोप है कि बिल्डर्स ने 400 एकड़ जमीन किसानों से कम दाम में खरीद ली थी।

चार्जशीट में क्या है?

भूपेंद्र हुड्डा के खिलाफ जारी हुई चार्जशीट में दावा किया गया है कि साल 2007 में भूपेंद्र हुड्डा के सीएम रहते हुए ही सरकार ने उस 400 एकड़ जमीन को अधिग्रहण से मुक्त कर दिया था। ऐसा करने से किसानों को करीब 1500 करोड़ रुपयों का नुकसान हुआ था। सीबीआई ने साल 2015 में जांच शुरू की थी और सितंबर 2018 में भूपेंद्र हु्ड्डा के साथ करीब 34 आरोपियों के किलाफ 80 पन्ने की चार्जशीट अदालत में पेश की गई थी।

सुप्रीम कोर्ट की तरफ से मानेसर जमीन घोटाले में सीबीआई जांच का निर्देश था। अदालत ने ये भी देखा कि अधिग्रहण प्रक्रिया को रद्द करने का तत्कालीन हुड्डा सरकार का 2007 का फैसला दुर्भावनापूर्ण था। साथ ही इस मामले को धोखाधड़ी का भी केस बताया जा रहा है।

Created On :   7 Nov 2025 2:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story