मौसम अपडेट: देशभर का मौसम ले रहा करवट, पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के आसार, जानें कैसा रहने वाला है मैदानी इलाकों का मौसम

देशभर का मौसम ले रहा करवट, पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के आसार, जानें कैसा रहने वाला है मैदानी इलाकों का मौसम
  • बारिश और बर्फबारी दोनों ही नहीं छोड़ रहे देश
  • पहाड़ी इलाकों में हो सकती है बर्फबारी
  • दिल्ली-यूपी के साथ अन्य राज्यों में बारिश के आसार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देशभर का लगातार करवट ले रहा है। कहीं पर बारिश के आसार हैं तो कुछ जगहों पर ठंड बढ़ रही है। पहाड़ी इलाकों पर बर्फबारी का अलर्ट है तो मैदानी इलाकों में बारिश के आसार देखने को मिल रहे हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हुआ है, जिसके चलते ही उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदला-बदला सा नजर आ रहा है।

कहां पर हो सकती है बारिश?

बारिश के बारे में जानें तो, देश के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। जिसमें उत्तर प्रदेश, दिल्ली-एनसीआर, बिहार, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश और कुछ पूर्वोत्तर राज्य भी शामिल हैं। इसके अलावा, पहाड़ी इलाकों पर भी बारिश और बर्फबारी के आसार नजर आ रहे हैं। जिसमें, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड शामिल हैं।

दिल्ली में बढ़ रहा है पॉल्यूशन

दिल्ली में बादलों का आना-जाना लगा है लेकिन दो दिनों से यहां पर बारिश नहीं हुई है। दिल्ली के एक्यूआई को भी बहुत ही खराब श्रेणी में दर्ज किया जा रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, आसमान साफ रहने वाला है और तापमान में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है।

पहाड़ी राज्यों में कैसा रहेगा हाल?

पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी के आसार देखने को मिल सकते हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी देखने को मिल सकती है।

यूपी-बिहार में ठंडक

यूपी-बिहार में दिन के समय धूप निकल रही है, लेकिन रात और सुबह के वक्त ठंडक बढ़ने लगी है। तापमान में भी बदलाव नजर आ रहा है। यूपी और बिहार दोनों ही राज्यों में बारिश होने की संभावना नहीं जताई गई है। आने वाले दिनों में सिहरन बढ़ सकती है।

Created On :   7 Nov 2025 11:48 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story