Maharashtra News: मातोश्री के बाहर स्पॉट हुआ अज्ञात ड्रोन, सुरक्षा एजेंसियां हुईं सतर्क, जानें मुंबई पुलिस ने क्या कहा?

मातोश्री के बाहर स्पॉट हुआ अज्ञात ड्रोन, सुरक्षा एजेंसियां हुईं सतर्क, जानें मुंबई पुलिस ने क्या कहा?
मातोश्री के बाहर अज्ञात ड्रोन उड़ने से हलचल मच गई है। ठाकरे गुट ने जासूसी का आरोप लगाया है और मुंबई पुलिस बहुत ही एक्टिवली काम कर रही है।

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित ठाकरे परिवार के निवास 'मातोश्री' के बाहर शनिवार (8 नवंबर) को एक अज्ञात ड्रोन उड़ता हुआ नजर आया है। जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है वैसे ही इलाके में हड़कंप मच गया था। ये क्षेत्र का एक जाना माना हाई सिक्योरिटी निवास है, जिसमें ड्रोन की मौजूदगी के चलते सुरक्षा एजेंसियों और ठाकरे गुट के लिए चिंता का सवाल है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ये ड्रोन मातोश्री और एमएमआरडीए कार्यालय के बीच की सड़क पर कुछ देर तक ही उड़ता हुआ नजर आया है। इसके बाद ही सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत ही उसका वीडियो रिकॉर्ड करके सुरक्षा अधिकारियों को भेज दिया है।

मातोश्री परिसर में उड़ा ड्रोन

मिली जानकारी के मुताबिक, इस घटना के बाद ही ठाकरे गुट की तरफ से आरोप लगाया गया है कि इस ड्रोन के जरिए उद्धव ठाकरे से मिलने वाले लोगों की जासूसी हो रही है। शिवसेना उद्धव ठाकरे के नेता अंबादास दानवे का भी कहना है कि मातोश्री परिसर हाई सिक्योरिटी जोन में ाता है। इसके बावजूद इसको ड्रोन का उड़ना सुरक्षा की दृष्टि से बहुत ही ज्यादा गंभीर मामला है।

पुलिस ने क्या कहा?

इस मामले पर मुंबई पुलिस ने स्थिति को स्पष्ट करते हुए कहा है कि बीकेसी और खेरवाड़ी क्षेत्र में एमएमआरडीए की तरफ से अनुमति प्राप्त ड्रोन सर्वेक्षण चल रहा है। किसी भी तरह की गलत जानकारी फैलाने से बचें और पुलिस ने ये भी बताया है कि हो सकता है कि ये ड्रोन भी उस ही सर्वेक्षण का हिस्सा था।

Created On :   9 Nov 2025 4:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story