बिहार विधानसभा चुनाव 2025: 'अडानी को 1 रुपये प्रति एकड़ की कीमत पर जमीन दी गई', किशनगंज में राहुल गांधी ने बीजेपी को घेरा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार में आज (9 नवंबर) प्रचार-प्रसार का शोर थम जाएगा। यह आखिरी दिन है जब सभी दल पूरी ताकत लगा कर जनता से अपने पक्ष में वोट मांग रहे हैं। इस बीच लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बिहार पहुंचे हैं। उन्होंने किशनगंज में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर जोरदार निशाना साधा है। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को घेरे में लेते हुए कहा कि शाह कहते हैं कि बिहार में जमीन नहीं है। बिहार सरकार अडानी को जमीन देने को तैयार है। अडानी को 1 रुपये प्रति एकड़ की कीमत पर जमीन दी गई है।
यह भी पढ़े -बिहारशरीफ में वोटर पर्ची बांटने को लेकर बवाल, बीजेपी प्रत्याशी ने चार कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी को लेकर एसआई पर लगाए आरोप
#WATCH | Bihar | During an election rally in Kishanganj, Congress MP and Lok Sabha LoP Rahul Gandhi says, "I want that instead of Made in China, Made in Bihar should be written on mobile phones... In the last 20 years, how many food processing units has Nitish Kumar set up?...… pic.twitter.com/45CYXKMsXF
— ANI (@ANI) November 9, 2025
यह भी पढ़े -पीएम मोदी के बनारस दौरे के पहले हुई घटना, बीजेपी विधायक और RPF जवान भिड़े? सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
राहुल गांधी का बड़ा दावा
किशनगंज में राहुल गांधी ने चुनावी रैली कहा कि मैं चाहता हूं कि मोबाइल फोन पर मेड इन चाइना की जगह मेड इन बिहार लिखा होना चाहिए। पिछले 20 सालों में नीतीश कुमार ने कितनी फूड प्रोसेसिंग इकाइयां स्थापित की हैं? अमित शाह कहते हैं कि बिहार में कारखाने लगाने के लिए जमीन नहीं है। वह मंच से झूठ बोलते हैं। बिहार में जमीन की कोई कमी नहीं है। बिहार सरकार अडानी को जितनी जमीन की जरूरत होगी, देने को तैयार है। अडानी को 1 रुपये प्रति एकड़ की कीमत पर जमीन दी गई है।
कब है चुनाव?
बिहार में 6 नवंबर को पहले चरण की वोटिंग पूरी हो गई है। अब 11 नवंबर को दूसरे चरण की वोटिंग होगी। इसके बाद 14 नवंबर को सभी उम्मीदवारों की किस्तम का फैसला होगा।
Created On :   9 Nov 2025 3:15 PM IST













