PM Modi's visit to Varanasi: पीएम मोदी के बनारस दौरे के पहले हुई घटना, बीजेपी विधायक और RPF जवान भिड़े? सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय इलाके बनारस पहुंचे। लेकिन इससे पहले एक धक्का-मुक्की का मामला सामने हुआ। यह कोई आमजन का नहीं था, बल्कि बीजेपी विधायक सौरभ श्रीवास्तव और रेलवे सुरक्षा बल के बीच का है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़े -पीएम मोदी 9 नवंबर को 'उत्तराखंड रजत जयंती' कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा, स्मारक डाक टिकट करेंगे जारी
पीएम मोदी अपने दो दिवासीय बनारस के दौरे पर पहुंचे हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी दिखाकर रवाना किया। लेकिन इस कार्यक्रम से पहले वाराणसी के कैंट विधानसभा से भाजपा विधायक श्रीवास्तव तैयारियों का जायजा लेने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। इस दौरान वहां मौजूद रेवले सुरक्षाबल (RPF) के जवान से उनकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर मौजूद है।
यह भी पढ़े -यह सत्य-अहिंसा की भूमि..यहां कट्टा नहीं विकास चाहिए, एनडीए नेताओं ने महागठबंधन पर साधा निशाना
इस वीडिया में देखा जा सकता है कि दोनों धक्का-मुक्की कर रहे हैं। इस मामले को लेकर यह कहा जा सकता है कि विधायक पार्टी कार्यकर्ताओं को रेवले स्टेशन के अंदर लाने का प्रयास कर रहे थे। लेकिन उन्हें आरपीएफ जवान ने रोक दिया। इस बात को लेकर दोनों के बीच झड़प हुई होगी।
इस वीडियो में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि बीजेपी विधायक और रेलवे जवान एक-दूसरे को धक्का दे रहे हैं। इस दौरान दोनों के बीच में नोक झोंक भी हो जाती है। बता दें कि पीएम मोदी ने आज शनिवार को बनारस रेलवे स्टेशन से चार वंदेभारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई हैं।
Created On :   8 Nov 2025 11:35 PM IST












