Rahul Gandhi vs Nishikant Dubey: 'उनके पास कोई संपत्ति नहीं है, तो इतना सारा पैसा कहां से..', BJP सांसद ने राहुल गांधी पर साधा निशाना

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने राहुल गांधी की उम्र, संपत्ति और उनके विदेश दौरे पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कांग्रेस नेता से सवाल पूछा कि जब आपका परिवार कहता है कि उनके पास कोई संपत्ति नहीं है, तो इतना सारा पैसा कहां से आ रहा है? आप कोलंबिया या कंबोडिया क्यों जा रहे हैं, किस वजह से जा रहे हैं? इटली में क्या आपके परिवार की संपत्ति है? हर चीज की जांच होगी।
यह भी पढ़े -बिहार की जनता को पीएम मोदी और नीतीश पर भरोसा, इस बार महागठबंधन का सूपड़ा हो जाएगा साफ नित्यानंद राय
राहुल की उम्र मेरे बराबर
झारखंड की गोड्डा लोकसभा सीट से सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि राहुल के विदेश दौरे पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब आपका परिवार कहता है कि उनके पास कोई संपत्ति नहीं है, तो सारा पैसा कहां से आ रहा है? आप कोलंबिया या कंबोडिया क्यों जा रहे हैं, किस वजह से? आपके परिवार की इटली में क्या संपत्ति है। हर चीज की जांच होगी।
उन्होंने आगे कहा, 'मेरी और राहुल गांधी की उम्र एक बराबर है। मेरे दो बेटे हैं, उनकी (राहुल गांधी) उम्र शादी की हो गई है। मैं बूढ़ा हो गया हूं और वे भी बूढ़े हो गए हैं। हो सकता है कि अगले साल मैं उनकी शादी कर दूं। इसका मतलब वे (राहुल गांधी) बूढ़े हो गए हैं। जब आपके (राहुल) परिवार के पास कोई संपत्ति नहीं तो आप पैसा कहां से ला रहे हैं।'
यह भी पढ़े -'अडानी को 1 रुपये प्रति एकड़ की कीमत पर जमीन दी गई', किशनगंज में राहुल गांधी ने बीजेपी को घेरा
इसका मतलब ये नहीं कि वो जवान हो गए
गोड्डा सांसद ने राहुल से एक और सवाल पूछा। उन्होंने कहा, 'आप कंबोडिया, वियतनाम क्यों जा रहे हैं, किसलिए जा रहे हैं? इटली में आपके परिवार के पास कितनी संपत्ति है, इसकी जांच होगी। क्या GenZ को समझ नहीं आ रहा है कि उनकी उम्र 55-56 साल हो गई है। मेरी भी उतनी उम्र हो गई है, मैं बूढ़ा हो गया हूं। शादी न होने के ये मतलब नहीं कि जवान हो गए। GenZ जब आएगा, तब तुमको खदेड़ेगा।'
Created On :   9 Nov 2025 5:25 PM IST












