Bihar Assembly Election 2025: अमित शाह ने निकाली सासाराम में रैली, विपक्षियों पर जमकर साधा निशाना, जानें गृह मंत्री ने क्या कहा?

अमित शाह ने निकाली सासाराम में रैली, विपक्षियों पर जमकर साधा निशाना, जानें गृह मंत्री ने क्या कहा?
बिहार के सासाराम में चुनावी रैली निकालने के बाद अमित शाह ने जनसभा को किया संबोधित। अमित शाह ने आतंकवाद और घुसपैठियों के मुद्दे पर विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार के सासाराम में गृह मंत्री अमित साह ने रैली निकाली थी और फिर जनसभा को संबोधित किया है। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए आतंकवाद, राष्ट्रीय सुरक्षा और अवैध घुसपैठियों को लेकर विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि पूर्व सरकारों के वक्त आतंकवादियों पर कार्रवाई ढीली रहती थी। इसके अलावा उन्होंने कहा, जब सोनिया, मनमोहन और लालू के समय था, तो आतंकवादी ही घुस आते थे, हमारे देश में हमला करते थे ौर भाग जाते थे, कोई सवाल नहीं उठाता था। नरेंद्र मोदी सरकार आने के बाद उरी हमले का करारा जवाब देने के लिए सर्जिकल स्ट्राइक की थी। इसके बाद पुलवामा हमले के बाद हवाई कार्रवाई की थी। पहलगाम में हमारे टूरिस्ट्स से धर्म पूछकर मारा है। 22 दिनों के अंदर-अंदर ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में घुसकर आतंकवाद को खत्म करने का काम किया है।

क्या बोले अमित शाह?

अमित शाह ने संबोधित करते हुए कहा है कि यहां मां शक्तिपीठ की पवित्र भूमि पर मैं कहता हूं, अगर आतंकवादी गोली चलाते हैं हम गोलीबारी से जवाब देंगे। क्या आप जानते हैं कि वो गोला कहां बनेगा? पीएम मोदी बिहार में डिफेंस कॉरिडोर बनवाएंगे और एक ऑर्डिनेंस फैक्ट्री भी स्थापित करवाई जाएगी। घुसपैठियों के मुद्दे को लेकर अमित शाह ने कहा है कि कुछ विपक्षी नेता घुसपैठियों के समर्थन में यात्रा निकालते हैं। जिसमें राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर खासकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि कुछ दिन पहले ही राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने एक यात्रा निकाली थी, जिसमें उन्होंने घुसपैठियों को बचाने के लिए निकाली थी।

अमित शाह ने साधा विपक्षियों पर निशाना

अमित शाह ने ये भी स्पष्ट किया है कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव जो करना चाहते हैं वो करने दें। मैं आज सासाराम की धरती से ये कहता हूं कि हम बिहार और देश से एक-एक घुसपैठियों को निकालने का काम करेंगे।

Created On :   9 Nov 2025 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story