गुजरात: अहमदाबाद से आतंकी साजिश रचने के आरोप में तीन संदिग्ध गिरफ्तार, एटीएस की बड़ी कार्रवाई

अहमदाबाद से आतंकी साजिश रचने के आरोप में तीन संदिग्ध गिरफ्तार, एटीएस की बड़ी कार्रवाई
आतंक रोधी दस्ते (ATS) ने हथियार सप्लाई करते समय तीनों संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। तीनों संदिग्ध आतंकियों को देश में आतंकी हमले की साजिश रचने के आरोप में पकड़ा गया है। सुरक्षा एजेंसी ने इन लोगों की पहचान सार्वजनिक नहीं की है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुजरात में आतंकी साजिश रचने के आरोप में अहमदाबाद से तीन संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आतंक रोधी दस्ते (ATS) ने हथियार सप्लाई करते समय तीनों संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। तीनों संदिग्ध आतंकियों को देश में आतंकी हमले की साजिश रचने के आरोप में पकड़ा गया है। हालफिलहाल सुरक्षा और गोपनीयता की दृष्टि से सुरक्षा एजेंसी ने इन लोगों की पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है।

पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया गुजरात एटीएस ने अहमदाबाद से तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। ये पिछले एक साल से गुजरात एटीएस के रडार पर थे। तीनों को हथियार सप्लाई करते हुए अरेस्ट किया गया। ये देश के कई हिस्सों में आतंकी हमले की साजिश करने की योजना बना रहे थे।

Created On :   9 Nov 2025 12:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story