जैसलमेर में बड़ा हादसा टला: सैन्य अभ्यास के दौरान मिसाइल का रास्ता भटका, गांव के बाहर हुआ जोरदार धमाका

डिजिटल डेस्क, जयपुर। जैसलमेर में आज एक बड़ा हादसा टल गया है। सैन्य अभ्यास के दौरान मिसाइल रास्ता भटक गई और भादरिया गांव के नजदीक जा गिरी। मिसाइल गिरते ही एक जोरदार धमाका हुआ, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। अच्छी बात यह रही कि गांव के 500 मीटर बाहर यह मिसाइल गिरी, अगर गांव में गिरती तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। इस मामले की जानकारी सैना अधिकारियों को, जब मिली तो वे तुरंत घटनास्थाल पर पहुंचे और मिसाइल के मलबे को पिकअप गाड़ी में लादकर फील्ड फायरिंग रेंज में भेजा दिया गया। बाकी बचे टुकड़ों की तलाशी की जा रही है।
खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना शनिवार शाम 4 बजे पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज की बताई गई हैं। सेना के रूटीन अभ्यास के दौरान मिसाइल का मिस टारगेट हो गया था। मिली सूचना के बाद स्थानीय पुलिस और सेना की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद मिसाइल के पिछले भाग को गाड़ी मे डालकर फील्ड फायरिंग रेंज पहुंचाया गया।
सैन्य सूत्रों ने इस घटना को लेकर जानकारी दी है कि जैलसमेर के लाठी इलाके में पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में शनिवार को भारतीय वायु सेना (IAF) का नियमित अभ्यास कर रही थी। इस दौरान दागी गई मिसाइल अपने टरगेट तक नहीं पहुंच सकी और उसके पहले ही वह गिर गई। यह घटना भादरिया गांव से 500 मीटर के करीब गिरी है। इससे धमाका इतना तेज हुआ कि घरों से लोग बाहर निकल आए।
सेना अधिकारियों ने आगे बताया कि सेना ने मिसाइल के टुकड़ों को अपने कब्जे में ले लिया है। इस हादसे में किसी प्रकारी की जनहानि या संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचा है। फिलहाल मिसाइल के मिसफायर होने के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। इसके लिए जांच शुरू कर दी गई हैं।
Created On :   8 Nov 2025 10:00 PM IST












