कांग्रेस सांसद का रिएक्शन: 'भारत विरोधी भावनाओं का केंद्र बनता जा रहा है बांग्लादेश', हिंदुओं पर बढ़ते अत्याचार के बीच फूटा इमरान मसूद का गुस्सा

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। बांग्लादेश में हिंदुओं पर बढ़ते अत्याचार के चलते भारत में विरोध की लहर देखी जा सकती है। हिंदू संगठन सड़कों पर उतर कर अपनी आवाज उठा रहे हैं। इन सब के बीच कांग्रेस सांसद इमरान मसूद की प्रतिक्रिया सामने आई है। सांसद ने शुक्रवार (26 दिसंबर) को मीडिया से बातचीत में हिंसा की निंदा की है। इसी के साथ उन्होंने पड़ोसी मुल्क का जिक्र कर कहा कि बांग्लादेश भारत विरोधी भावनाओं का केंद्र बनता जा रहा है।
यह भी पढ़े -‘राहुल गांधी और जॉर्ज सोरोस दो जिस्म एक जान’, गौरव भाटिया ने राहुल गांधी को बताया 'मीर जाफर', ममता बनर्जी की सरकार पर भी बोला हमला
यह भी पढ़े -IAS टीना डाबी की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, छात्रों को हिरासत में लेकर भिजवाया थाने, कांग्रेस सांसद ने CM से की कड़ी कार्रवाई की मांग
कांग्रेस सांसद का निशाना
कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा कि बांग्लादेश की स्थिति निश्चित रूप से चिंताजनक है। बांग्लादेश भारत विरोधी भावनाओं का केंद्र बनता जा रहा है। हमें प्रभावी कदम उठाने चाहिए। बांग्लादेश में लोगों को धर्म के नाम पर पहचाना और प्रताड़ित किया जा रहा है, जो बहुत ही निंदनीय है।
हिंदुओं के घरों को बनाया जा रहा निशाना
बांग्लादेश में बीते कई दिनों से हिंदुओं के खिलाफ हिंसा बढ़ गई है। हिंदुओं के घर जलाए जा रहे हैं और उनकी बेहरमी से हत्या की जा रही है। दो दिन पहले कुछ कट्टरपंथियों ने हिंदू के घर में आग लगा दी थी जिसमें पालतू जानवरों के झुलसने की खबर सामने आई थी। इससे पहले 19 दिसंबर को लक्ष्मीपुर सदर में एक घर को जला दिया था। एक 7 वर्षीय मासूम की झुलस कर मौत हो गई। वहीं, तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। इसके अलावा दीपू चंद्र दास हत्याकांड इस वक्त चर्चा का विषय बना हुआ है।
Created On :   26 Dec 2025 2:53 PM IST













