Delhi bomb blast case: 'ब्लास्ट में इस्तेमाल हुआ था 40 किग्रा विस्फोटक', दिल्ली बम धमाके को लेकर गृहमंत्री शाह का बड़ा खुलासा

ब्लास्ट में इस्तेमाल हुआ था 40 किग्रा विस्फोटक, दिल्ली बम धमाके को लेकर गृहमंत्री शाह का बड़ा खुलासा
नवंबर में राजधानी दिल्ली में हुए बम ब्लास्ट मामले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए कहा कि धमाके में 40 किलोग्राम विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नवंबर में राजधानी दिल्ली में हुए बम ब्लास्ट मामले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए कहा कि धमाके में 40 किलोग्राम विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था। जबकि ब्लास्ट होने से पहले 3 टन विस्फोटक बरामद कर लिया गया था। इस साजिश को रचने वालों को विस्फोट से पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था। हमारी एजेंसियों ने इस पूरे नेटवर्क की जांच बेहद प्रभावी ढंग से की।

आतंवाद विरोध सम्मेलन में शाह ने कहा कि दिल्ली विस्फोट मामले में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने उत्कृष्ट जांच की। वहीं पहलगाम आतंकवादी हमले का जिक्र करते हुए शाह ने कहा कि बैसरन घाटी में हुए हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रखा दिया था। इस हमले के माध्यम से आतंकवादियों की कोशिश देश में सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने और कश्मीर के पर्यटन को नुकसान पहुंचाने की थी।

शाह ने आगे कहा कि खुफिया जानकारियों के आधार पर हमारी सेनाओं ने हमले को अंजाम देने वाले तीनों आतंकियों को मार गिराया और पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया। यह पहली आतंकी घटना है जिसमें हमने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से हमले की साजिश रचने वालों को सजा दी और ऑपरेशन महादेव के जरिए उन लोगों को मार गिराया जिन्होंने इस हमले के लिए हथियार मुहैया कराए थे।

उधर, दिल्ली ब्लास्ट मामले की जांच में जुटी एनआईए ने अब तक 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें 3 डॉक्टर - मुजम्मिल, अदील राथर और शाहीन सईद भी शामिल हैं। बता दें कि 10 नवंबर की शाम करीब 7 बजे राजधानी दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास कार में विस्फोट हुआ था, जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई थी। बता दें कि जिस आई-20 कार में धमाका हुआ था उसे डॉक्टर उमर नबी चला रहा था। उसी ने धमाके की साजिश रची थी।

Created On :   26 Dec 2025 9:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story