बिहार विधानसभा चुनाव 2025: 'भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए लोगों ने दिया वोट', दूसरे चरण से पहले प्रशांत किशोर का बड़ा दावा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार में मंगलवार (11 नवंबर) को 122 विधानसभा सीटों पर दूसरे और अंतिम चरण का मतदान होगा। चुनाव के मद्देनजर राज्य में सियासी पारा एकदम हाई है। नेताओं का एक दूसरे पर वार-पलटवार करने का सिलसिला तेज होता जा रहा है। इस बीच जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने सोमवार (10 नवंबर) को मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्हें इस बात पर भरोसा है कि लोग जाति-धर्म से आगे बढ़ कर अच्छे समाज के लिए मताधिकार का उपयोग करेंगे।
प्रशांत किशोर का बड़ा दावा
जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि बिहार के लोग आने वाले समय में जाति, धर्म और धन से ऊपर उठकर एक अच्छे समाज के लिए वोट करेंगे। आजादी के बाद पहली बार बिहार में इतनी बड़ी संख्या में वोट पड़े हैं। लोगों ने इतनी भारी संख्या में वोट इसलिए दिया है ताकि बिहार से भ्रष्टाचार का खात्मा हो सके।
तेजस्वी यादव का ईसी पर प्रहार
आपको बता दें कि, आरजेडी नेता और महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने आज एक बार फिर चुनाव आयोग को घेरा। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सवाल उठाया कि पहले चरण के वोटिंग के आंकड़े अब तक सार्वजनिक क्यों नहीं किए गए हैं?
लालू परिवार के छोटे बेटे ने कहा कि पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को हुआ और आज 10 नवंबर 4 दिन बाद भी आकड़े सार्वजनिक नहीं किए गए हैं कि कितने पुरुष और कितनी महिलाओं ने मतदान किया। कोई भी आधिकारिक आंकड़ा नहीं आया है। पहले भी मैन्युअली उसी दिन आंकड़ा सामने आता था और तकनीक का जमाना है फिर भी आंकड़ा क्यों छिपाया जा रहा है? 11 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान है और 14 नवंबर को परिणाम आएंगे लेकिन 14 तक पता ही नहीं चलेगा कि किस अनुपात में मतदान हुआ है।
Created On :   10 Nov 2025 4:35 PM IST













