दिल्ली: हाईकोर्ट के रिटायर्ड जजों की निगरानी में होंगे बार काउंसिल के चुनाव- सुको

हाईकोर्ट के रिटायर्ड जजों की निगरानी में होंगे बार काउंसिल के चुनाव- सुको
सोमवार को जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाल्या बागची की पीठ ने कहा कि बार काउंसिल ऑफ इंडिया और राज्य बार काउंसिल्स पर विश्वास कमजोर हो रहा है।

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। देश की सर्वोच्च अदालत ने संकेत दिए हैं कि बार काउंसिल चुनावों की निगरानी के लिए वे हाईकोर्ट के रिटायर्ड जजों को नियुक्ति कर सकते है। सोमवार को जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाल्या बागची की पीठ ने सुनवाई करते हुए कहा कि बार काउंसिल ऑफ इंडिया और राज्य बार काउंसिल्स पर विश्वास कमजोर हो रहा है। उच्चतम न्यायालय ने कहा बार काउंसिल चुनावों को निष्पक्ष और मुक्त बनाने के लिए ये पहल हो रही है।

इसलिए हर स्टेट में रिटायर्ड हाई कोर्ट जजों की अध्यक्षता में एक स्वतंत्र चुनाव समिति नियुक्त की जाएगी, जो बार काउंसिल के चुनावों की पूरी प्रक्रिया की निगरानी करेगी। इस पर वरिष्ठ वकील और बीसीआई अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा ने कहा कि 'अगर बार काउंसिल के चुनाव कराने के लिए रिटायर्ड जजों को नियुक्त किया जाता है तो इससे बीसीआई को कोई आपत्ति नहीं है।

जस्टिस सूर्यकांत ने कहा, 'राज्य बार काउंसिल या बार एसोसिएशन के चुनाव दुनिया के सबसे मुश्किल चुनाव होते हैं। उन्होंने बीसीआई से जल्द चुनाव कराने को कहा। इस पर बीसीआई अध्यक्ष मिश्रा ने कहा कि पंजाब और हरियाणा बीसी के चुनावों की घोषणा सोमवार को हो जाएगी और 7 राज्यों की तारीखें इस हफ्ते घोषित कर दी जाएंगी।

Created On :   10 Nov 2025 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story