बिहार विधानसभा चुनाव 2025: 'पहले चरण में कितना मतदान हुआ? अब तक सार्वजनिक क्यों नहीं किए गए आंकड़े?', तेजस्वी ने खड़े किए सवाल

पहले चरण में कितना मतदान हुआ? अब तक सार्वजनिक क्यों नहीं किए गए आंकड़े?, तेजस्वी ने खड़े किए सवाल
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने एक बार फिर कुछ सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने पूछा कि अब तक पहले चरण की वोटिंग के आंकड़े क्यों नहीं बताए गए हैं?

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार और राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से आरजेडी उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने सोमवार (10 नवंबर) को बड़ा बयान दिया है। लालू परिवार के बड़े बेटे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पहले चरण के मतदान के आंकड़े अब तक सार्वजनिक नहीं किए गए हैं। तेजस्वी यादव ने यह भी सवाल उठाया कि आंकड़ा क्यों छिपाया जा रहा है?

तेजस्वी ने खड़े किए सवाल

राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से राजद उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने कहा कि पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को हुआ और आज 10 नवंबर 4 दिन बाद भी आकड़े सार्वजनिक नहीं किए गए हैं कि कितने पुरुष और कितनी महिलाओं ने मतदान किया। कोई भी आधिकारिक आंकड़ा नहीं आया है। पहले भी मैन्युअली उसी दिन आंकड़ा सामने आता था और तकनीक का जमाना है फिर भी आंकड़ा क्यों छिपाया जा रहा है? 11 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान है और 14 नवंबर को परिणाम आएंगे लेकिन 14 तक पता ही नहीं चलेगा कि किस अनुपात में मतदान हुआ है।

बिहार में दूसरे चरण की वोटिंग कब?

आपको बता दें कि, बिहार के 18 जिलों की 121 सीटों पर 6 नवंबर को मतदान हुआ। पहले चरण में 64 फीसदी से भी अधिक वोटिंग हुई। इसके बाद 11 नवंबर को 122 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी। 14 नवंबर को सभी उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा। अब देखना यह होगा कि बिहार की जनता किसके सिर ताज सजाती है और किसे हार का मुंह देखना पड़ता है?

Created On :   10 Nov 2025 1:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story