भारत के खिलाफ बड़ी साजिश!: बांग्लादेश में दिखा पकिस्तान का युद्धपौत PNS सैफ, क्या दोनों पड़ोसी मुल्क देने जा रहे किसी बड़े हमले को अंजाम

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। क्या पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान और बांग्लादेश भारत के खिलाफ मिलकर कोई साजिश रच रहे हैं? मीडिया के मुताबिक, हाल ही में पाकिस्तान से बांग्लादेश में एक जंगी जहाज पहुंचा। दरअसल, इससे पहले आखिरी बार साल 1971 में बांग्लादेश में इस तरह का कोई पाकिस्तानी जहाज देखने को मिला था। जानकारी के मुताबिक, बांग्लादेश के चटगांव में पाकिस्तानी सेना का युद्धपोत पीएनएस सैफ पहुंचा है। हालांकि, सूत्रों का कहना है कि यह एक गुडविल मिशन के तहत यहां पहुंचा। इस मिशन के लिए ढ़ाका में पाकिस्तानी नौसेना के प्रमुख नाविद अशरफ भी मौजूद हैं।
यह भी पढ़े -'वर्ल्ड साइंस डे' पर केंद्रीय मंत्रियों ने कहा, भारत लगातार अपनी वैज्ञानिक प्रगति से दुनिया को कर रहा प्रेरित
बांग्लादेश पहुंचा पाकिस्तान युद्धपोत PNS सैफ
पाकिस्तानी सेना प्रमुख के दौरे के बारे में बांग्लादेश की सेना ने एक आधिकारिक बयान जारी किया है। जिसके मुताबिक, ढ़ाका दौरे के दौरान पाकिस्तान नौसेना के प्रमुख ने बांग्लादेश के सेना प्रमुख वकार उज जमा से मुलाकात की। इसके बाद दोनों सेना प्रमुख ने पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच रक्षा सहयोग बढ़ाने पर बातचीत की। इसके अलावा दोनों देशों के सेना प्रमुख ने एक दूसरी की सैन्य ताकत को मजबूर करने पर महत्व दिया।
वहीं, बांग्लादेश की नौसेना का कहना है कि इस युद्धपोत की कमान कैप्टन शुजात अब्बास राजा के हाथों है। युद्धपोत के चटगांव पहुंचने से पहले बांग्लादेशी नौसेना ने समुद्र में पाकिस्तानी जहाज को औपचारिक सलामी दी गई। इसके बाद युद्धपौत को बंदरगाह एस्कॉर्ट किया गया। इस यात्रा के दौरान पाकिस्तान और बांग्लादेश के सेना प्रमुख आधिकारी मुलाकात करेंगे। मालूम हो कि 12 नवंबर को यह यात्रा समाप्त होगी।
यह भी पढ़े -विवेक अग्निहोत्री विज्ञापन की सीख ने दिया फिल्म बनाने का अलग नजरिया, इस तरह पाई बॉलीवुड में सफलता
पाकिस्तान और बांग्लादेश सेना प्रमुख करेंगे मुलाकात
मालूम हो कि अगस्त 2024 में बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की सरकार के तख्तापलट के बाद मोहम्मद युनूस सरकार के समर्थन करने वाले देशों में पाकिस्तान भी शामिल हो गया था। बांग्लादेश में युनूस सरकार के आने के बाद से ढाका और इस्लामाबाद में संबंध मजबूत हो रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर भारत और बांग्लादेश के रिश्तों में बद से बदतर होते जा रहे हैं।
बता दें, बीते कुछ समय से पाकिस्तान का युद्धपोत पीएनएस सैफ तकनीकि खराबी से जूझ रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, इस जंगी जहाज के HP-5 स्टेबलाइजर सिस्टम में फॉल्ट आ गया है। ऐसे में समुद्री यात्रा के दौरान जहाज के नियंत्रण में दिक्कत आ सकती है। इसके अलावा नेविगेशन में भी तकनीकि समस्याएं देखने को मिल सकती है। मालूम हो कि साल 2010 में चीन ने पाकिस्तान को पीएनएस सैफ बेचा था। दरअसल, यह वही फ्रिगेट क्लास का जहाज है जिसमें पीएनएस शमशीर और पीएनएस आसलत शामिल हैं।
वहीं, रक्षा विश्लेषकों के मुताबिक, इस श्रेणी के युद्धपोत की डील के लिए चीन ने पाकिस्तान से लगभग 6,375 करोड़ रुपये लिए थे। ऐसे में युद्धपोत में बार-बार आ रही खराबियां से चीन के हथियारों की गुणवत्ता सवालों के घेरे में आ गई है।
Created On :   10 Nov 2025 12:41 PM IST













