बिहार विधानसभा चुनाव 2025: तेजस्वी ने उठाई EC पर उंगली तो भड़क उठे रवि शंकर प्रसाद, बोले- जब मनचाही चीज नहीं मिलती तो...

तेजस्वी ने उठाई EC पर उंगली तो भड़क उठे रवि शंकर प्रसाद, बोले- जब मनचाही चीज नहीं मिलती तो...
रवि शंकर प्रसाद ने तेजस्वी यादव पर जोरदार पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष को जब मन चाही चीज नहीं मिलती तो वह चुनाव आयोग के खिलाफ आवाज उठानी शुरू कर देते हैं।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आरजेडी नेता और महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव के चुनाव आयोग पर उंगली उठाने के बाद वाले बीजेपी ने पलटवार किया है। भारतीय जनता पार्टी सांसद रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी और उनके सहयोगी दल सारी गलती चुनाव आयोग पर डाल देते हैं अगर उन्हें मन चाही चीज नहीं मिली। सांसद का यह बयान तेजस्वी यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि वोटिंग के आंकड़े अब तक जारी नहीं किए गए।

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव द्वारा चुनाव आयोग को 'मृत' और 'औजार' कहे जाने पर बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि मेरा प्रति-आरोप यह है कि चाहे राहुल गांधी हों या उनके सहयोगी दल, जब भी उन्हें वो नहीं मिलता जो वो चाहते हैं, तो वो चुनाव आयोग, अदालतों, सीएजी और संसद जैसी संस्थाओं के बारे में ओछी बयानबाजी शुरू कर देते हैं। लोकतंत्र के सभी महत्वपूर्ण अंगों पर हमला करना उनकी फितरत है।

तेजस्वी यादव का आरोप

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि पहले चरण का चुनाव 6 नवंबर को था। आज 10 नवंबर है, 4 दिन बाद भी डेटा सार्वजनिक नहीं किया गया है। पहले उसी दिन मैन्युअली बता देते थे। डेटा क्यों छिपाया जा रहा है? 11 नवंबर को वोटिंग है और 14 तारीख को वोटिंग है। लेकिन आपको 4 दिन से ज़्यादा पता नहीं चलेगा कि कितने वोट पड़े। बीजेपी अपने पाप करती रहेगी और चुनाव आयोग पर्दा डालता रहेगा। चुनाव आयोग मर चुका है और एक औजार बन गया है।

Created On :   10 Nov 2025 5:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story