Nepal Flights Halted: दिल्ली के बाद अब इस पड़ोसी मुल्क के एयरपोर्ट पर आई तकनीकी खराबी, दर्जनों उड़ानों पर लगी रोक

दिल्ली के बाद अब इस पड़ोसी मुल्क के एयरपोर्ट पर आई तकनीकी खराबी, दर्जनों उड़ानों पर लगी रोक
नेपाल की राजधानी काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रनवे की लाइट्स में तकनीकी खराबी आने की वजह से उड़ानों को रोक दिया गया है। एयरपोर्ट के अधिकारियों के मुताबिक समस्या दूर होने तक उड़ान संचालन बंद रहेगा।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। शुक्रवार (7 नवंबर) को राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट में आई तकनीकी खामी के चलते सैकड़ों उड़ानें प्रभावित हुई थीं। इसी तरह अब पड़ोसी देश नेपाल की राजधानी काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रनवे की लाइट्स में तकनीकी खराबी आने की वजह से उड़ानों को रोक दिया गया है। एयरपोर्ट के अधिकारियों के मुताबिक समस्या दूर होने तक उड़ान संचालन बंद रहेगा।

रनवे लाइट्स में आई तकनीकी समस्या

अधिकारियों ने बताया कि रनवे लाइट्स में तकनीकी समस्या की वजह से हवाई अड्डे पर डोमेस्टिक और इंटरनेशनल दोनों उड़ानों पर रोक लगा दी गई है। वहीं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी विमानों को ग्राउंड कर दिया गया है। एयरपोर्ट के प्रवक्ता रेनजी शेर्पा ने न्यूज एएनआई को बताया कि रनवे के एयरफील्ड लाइटिंग सिस्टम में समस्या आई है। उन्होंने कहा कि इस समस्या की वजह से कम से कम 5 उड़ानें रोक दी गई हैं। इसके साथ ही सभी लैंड और टेकऑफ होने वाली घरेलू और इंटरनेशनल फ्लाइट्स में देरी हो रही है।

बता दें कि दिल्ली एयरपोर्ट में शुक्रवार को बड़ी तकनीकी समस्या आ गई थी। इसकी वजह से बड़ी लेवल पर उड़ान संचालन बाधित हुआ था। इसका असर पूरे देश के एयर ट्रैफिक पर भी पड़ा था। दरअसल, एयरपोर्ट पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल के फ्लाइट प्लानिंग प्रोसेस से जुड़ा अहम सिस्टम ऑटोमैटिक मैसेज स्विचिंग सिस्टम (AMSS) फेल हो गया था। हालांकि, अब इस समस्या को पूरी तरह ठीक कर लिया गया है और शनिवार को उड़ानें सामान्य हो गईं।

Created On :   8 Nov 2025 8:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story