बड़े आतंकी साजिश का पर्दाफाश: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हरियाणा के फरीदाबाद से भारी मात्रा में बरामद किया गोला-बारूद

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हरियाणा के फरीदाबाद से भारी मात्रा में बरामद किया गोला-बारूद
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गिरफ्तार किए डॉक्टर आदिल अहमद की निशानदेही पर हरियाणा के फरीदाबाद से 300 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट , एक एके-47 राइफल और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हरियाणा के फरीदाबाद से 300 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट, एक एके-47 राइफल और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया है। जम्मू कश्मीर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई, दो दिन पहले गिरफ्तार किए गए डॉ आदिल अहमद की निशानदेही पर की है। जम्मू-कश्मीर पुलिस की इस कार्रवाई से एक बहुत बड़े आतंकी साजिश का पर्दाफाश हुआ है। सुरक्षा एजेंसियां अब इस बात की जांच कर रही हैं कि इतनी बड़ी मात्रा में आरडीएक्स हरियाणा तक कैसे पहुंचा और इनका अंतिम टारगेट क्या था।

आपको बता दें 8 नवंबर को श्रीनगर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सरकारी मेडिकल कॉलेज (GMC) अनंतनाग के पूर्व डॉ आदिल अहमद के लॉकर से एके-47 राइफल बरामद की थी। इसके बाद पुलिस ने डॉ अहमद को गिरफ्तार कर कड़ी पूछताछ की। सुरक्षा एजेंसियों को अहमद के आतंकी संगठन जैश से संबंध होने का शक था, उसके लॉकर से एक एके-47 राइफल बरामद होने के बाद ये शक और गहरा हो गया, जानकारी के अनुसार, आदिल अहमद अनंतनाग में सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर के पद पर कार्यरत था। खबरों से मिली जानकारी के अनुसार अहमद ने पुलिस पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे।

पुलिस की टीम ने अहमद की निशानदेही पर ही फरीदाबाद में छापेमारी की, जहां से भारी मात्रा में आरडीएक्स, एक एके-47 राइफल, और कई राउंड जिंदा कारतूस सुरक्षा एजेंसियों ने बरामद किए हैं। पुलिस का कहना है कि यह विस्फोटक सामग्री किसी बड़े आतंकी हमले में इस्तेमाल की जा सकती थी।

सुरक्षा एजेंसियों को जांच में पता चला है कि आरोपी डॉक्टर का संबंध पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठनों से था और वह लंबे समय से आतंकियों की मदद कर रहा था। पुलिस का ये भी मानना है कि इस पूरे नेटवर्क में कई राज्यों के लोग शामिल हैं और आने वाले दिनों में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

Created On :   10 Nov 2025 10:46 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story