दिल्ली की हवा हुई जहरीली: दिल्ली-एनसीआर में छाई धुंध की चादर, AQI 300 पार, लोगों को सांस लेने में तकलीफ

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर बढ़ते वायु प्रदूषण को देखा जा सकता है। दिल्ली-एनसीआर की हवा एक बार फिर जहरीली हो गई है और धुंध की मोटी चादर से ढकी हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, सोमवार (10 नवंबर) सुबह सात बजे का एक्यूआई 372 दर्ज किया गया यानि यह एक गंभीर बात है। ऐसी हवा में सांस लेना लोगों की सेहत के लिए अच्छा नहीं है। आपको बता दें कि, दिवाली के बाद भी राज्य में इसी प्रकार की स्थिति देखने को मिली थी। हालांकि कुछ दिन बाद हवा की गुणवत्ता में सुधार देखने को मिला था। लेकिन अब एक बार फिर वही कहानी दोहराई जा रही है।
यह भी पढ़े -'जिस तरह नेहरू और इंदिरा गांधी को...', लालकृष्ण आडवाणी की तारीफ करना शशि थरूर को पड़ा भारी, अब कांग्रेस सांसद ने सफाई में कही ये बात
खबर अपडेशन जारी
Created On :   10 Nov 2025 9:12 AM IST












