दिल्ली की हवा हुई जहरीली: दिल्ली-एनसीआर में छाई धुंध की चादर, AQI 300 पार, लोगों को सांस लेने में तकलीफ

दिल्ली-एनसीआर में छाई धुंध की चादर, AQI 300 पार, लोगों को सांस लेने में तकलीफ
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लोगों को सांस लेने में मुश्किल हो रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण बढ़ गया है। ज्यादातर इलाकों में एक्यूआई 300 से 400 के बीच दर्ज किया गया है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर बढ़ते वायु प्रदूषण को देखा जा सकता है। दिल्ली-एनसीआर की हवा एक बार फिर जहरीली हो गई है और धुंध की मोटी चादर से ढकी हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, सोमवार (10 नवंबर) सुबह सात बजे का एक्यूआई 372 दर्ज किया गया यानि यह एक गंभीर बात है। ऐसी हवा में सांस लेना लोगों की सेहत के लिए अच्छा नहीं है। आपको बता दें कि, दिवाली के बाद भी राज्य में इसी प्रकार की स्थिति देखने को मिली थी। हालांकि कुछ दिन बाद हवा की गुणवत्ता में सुधार देखने को मिला था। लेकिन अब एक बार फिर वही कहानी दोहराई जा रही है।

खबर अपडेशन जारी

Created On :   10 Nov 2025 9:12 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story