पुलिस की बड़ी कार्रवाई: सीआईके ने कश्मीर के पांच जिलों में एक साथ मारी रेड, ऑनलाइन टेरर नेटवर्क का भंड़ाफोड़, एक महिला समेत 10 आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्म-कश्मीर पुलिस लगातार आतंकवादियों के खिलाफ लगातार बड़ी कार्रवाई करते हुए नजर आ रही है। इसी कड़ी में प्रदेश पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस कश्मीर (CIK) इकाई ने घाटी में एक बड़े ऑपरेशन अंजाम दिया है। यूनिट ने दो दिवासीय कार्रवाई के बाद ऑनलाइन टेरर नेटवर्क का भंड़ाफोड़ किया है। इस दौरान साइबर क्राइम और आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले एक आरोपी महिला सहीत दस लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
इस कार्रवाई को शनिवार और रविवार को कश्मीर घाटी के पांच जिलों में अंजाम दिया गया, जिनमें श्रीनगर, कुलगाम, बारामूला, शोपियां और पुलवामा शामिल है। जहां पर एक साथ कार्रवाई की गई थी।
यूनिट प्रवक्ता ने दी ये जानकारी
सीआईके यूनिट के प्रवक्ता ने बताया, "हमें ऑनलाइन आतंकवाद को बढ़ावा देने और युवाओं को कट्टरपंथी बनाने के बारे में पक्की जानकारी मिली थी। इसी के आधार पर CIK टीमों ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से 10 खास जगहों को टारगेट किया।"
यह कार्रवाई उन आधार पर केंद्रित थी, जिन पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का गलत तरीके से उपयोग कर हिंसा भड़काना, देश विरोधी प्रोपेगेंडा फैलाना और सांप्रदायिक नफरत फैलाने के आरोपों थीं।
यह भी पढ़े -जम्मू-कश्मीर बडगाम में भाजपा ने दिखाई ताकत, लोगों से शांति और प्रगति के लिए वोट की अपील की
मौके से बरामद किए ये सबूत
प्रवक्ता ने आगे कहा, "हिरासत में लिए गए 10 संदिग्धों में एक महिला भी शामिल है। कार्रवाई के दौरान, आपत्तिजनक सबूतों का एक बड़ा जखीरा जब्त किया गया है, जिसमें कई सिम कार्ड, मोबाइल फोन, टैबलेट और अन्य डिजिटल डिवाइस शामिल हैं।"
उन्होंने आगे कहा कि मौके से बरामद किए गए सभी सबूतों को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिए गए हैं। उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि बरामद की गई सामग्री से अहम सुराग मिलेंगे। जिनके आधार पर इस नेटवर्क से जुड़े अपराधियों तक पहुंचने में सहायता मिलेगी। उनका आगे कहना है, "CIK इस बात की पुष्टि करता है कि घाटी भर में यह कार्रवाई ऑनलाइन आतंकवाद और गैरकानूनी डिजिटल गतिविधियों के खिलाफ तेज लड़ाई की बस शुरुआत है। अभी और भी छापे और गिरफ्तारियां जल्द ही होने वाली हैं।"
Created On :   10 Nov 2025 2:02 AM IST












