Delhi Blast: दिल्ली में धमाके बाद यूपी और मुंबई में हाई अलर्ट, मथुरा और अयोध्या के साथ ही कई जगहों पर बढ़ी निगरानी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लाल किले के पास हुए दिल दहलाने वाले ब्लास्ट के बाद यूपी और मुंबई में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। आर्थिक राजधानी मुंबई के संभी संवेदनशील इलाकों में पेट्रोलिंग और नाकेबंदी बढ़ा दी गई है। वहीं, यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुलिस को राज्य के प्रमुख-स्थानों, धार्मस्थलों, बाजारों, भीड़-भाड़ वाले इलाकों में कड़ी निगरानी के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश और दिल्ली की सीमा पर नाकेबंदी की जा रही है। दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद शहरों में पुलिस सघन चेकिंग अभियान चला रही है।
दिल्ली धमाके में 8 की मौत
सोमवार की शाम (6 बजकर 55 मिनट) दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास खड़ी एक कार में जोरदार धमाका हुआ। धमाके की आग की चपेट में आसपास खड़ी तीन अन्य गाड़ियां भी आ गईं। इस घटना में 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। घायलों को LNJP अस्पताल ले जाया गया है।
यह भी पढ़े -नई दिल्ली लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास धमाका, भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने जताया दुख, जांच की मांग
दमकल विभाग की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि धमाका किस वजह से हुआ इसकी जांच की जा रही है। डिप्टी चीफ फायर ऑफिसर एके मलिक ने बताया,"हमें सूचना मिली कि चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन के पास एक कार में विस्फोट हुआ है। हमने तुरंत सात यूनिट मौके पर भेजी। शाम 7:29 बजे आग पर काबू पा लिया गया। इसमें लोगों के हताहत होने की आशंका है। हमारी सभी टीमें मौके पर मौजूद हैं।"
पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है और फॉरेंसिक टीम जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंच गई है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। इसके साथ ही NIA और NSG को भी घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी है।
Created On :   10 Nov 2025 8:34 PM IST












