Amit Shah on Delhi Blast: 'घटना की हर एंगल से होगी जांच', दिल्ली ब्लास्ट की घटना पर बोले अमित शाह, अस्पताल पहुंचकर घायलों से की मुलाकात

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में लाल किले के पास हुए विस्फोट पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि घटना हर एंगल से जांच की जा रही है। उन्होंने बताया, 'आज शाम करीब 7 बजे दिल्ली के लाल किले के पास सुभाष मार्ग ट्रैफिक सिग्नल पर एक हुन्डाई i20 कार में धमाका हुआ। इस धमाके में कुछ राहगीर घायल हुए हैं और कई वाहनों को नुकसान पहुंचा है। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, कुछ लोगों की जान भी गई है।
केंद्रीय गृह मंत्री ने आगे कहा, '10 मिनट के भीतर दिल्ली क्राइम ब्रांच और स्पेशल ब्रांच की टीमें मौके पर पहुंच गईं। इसके बाद एनएसजी, एनआईए और एफएसएल की टीमों ने भी मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। आसपास लगे सभी CCTV कैमरों की फुटेज खंगालने के आदेश दिए गए हैं।'
अस्पताल में घायलों से की मुलाकात
वहीं, धमाके के बाद अमित शाह लोक नायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल पहुंचे। वहां उन्होंने दिल्ली पुलिस आयुक्त सतीश गोलचा और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की। इसके बाद उन्होंने अस्पताल में भर्ती घायलों से मुलाकात की और उनका हौसला बढ़ाया। बता दें कि इसके बाद शाह घटनास्थल का भी दौरा करेंगे।
यह भी पढ़े -'बेहद दर्दनाक और चिंताजनक..', दिल्ली ब्लास्ट बोले राहुल गांधी, घटनास्थल का दौरा करेंगे अमित शाह
अब तक 11 की मौत
सोमवार की शाम (6 बजकर 55 मिनट) दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास खड़ी एक कार में जोरदार धमाका हुआ। धमाके की आग की चपेट में आसपास खड़ी तीन अन्य गाड़ियां भी आ गईं। इस घटना में अब तक 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। घायलों को इलाज के लिए LNJP अस्पताल ले जाया गया है।
Created On :   10 Nov 2025 10:18 PM IST












