- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नांदेड़
- /
- अमरावती में दिल्ली जैसे धमाके की...
ऑनर किलिंग: अमरावती में दिल्ली जैसे धमाके की धमकी, मध्य प्रदेश के इंदौर शहर से गिरफ्तार आरोपी

By - Desk Author |30 Nov 2025 5:46 PM IST
- प्रेमी को मार डाला तो प्रेमिका ने शव से की शादी
- मेरे प्रेमी को मारने वालों को फांसी दो
Amravati News. शुक्रवार रात करीब 8:30 बजे दिल्ली जैसे बम धमाके की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया। पुलिस नियंत्रण कक्ष में आए एक अनजान कॉल में दावा किया गया कि अमरावती में भी दिल्ली जैसा बड़ा विस्फोट होने वाला है। धमकी के बाद शहर में हाई अलर्ट जारी कर एसटी बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, अंबादेवी मंदिर सहित प्रमुख स्थानों की बीडीडीएस टीम और श्वानों के साथ तलाशी ली गई।
साइबर जांच में कॉलर की लोकेशन इंदौर मिली, जहां पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ फ्रेजरपुरा थाने में मामला दर्ज है और पूछताछ जारी है। एसपीडी शेख के नाम पर सिमकार्ड धमकी वाला कॉल नंबर इंदौर निवासी एसपीडी शेख के नाम पर पाया गया। पुलिस ने आरोपी की पहचान फिलहाल सार्वजनिक नहीं की है।
Created On :   30 Nov 2025 5:46 PM IST
Next Story













